20 Apr 2024, 08:43:22 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android

जबलपुर। महाकोशल चेम्बर आॅफ कामर्स एण्ड इण्डस्ट्री के तत्वावधान में सूक्ष्म लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्रालय नई दिल्ली के विकास आयुक्त इंदौर के सहायक निदेशक नीलेश त्रिवेदी एवं धनंजय रडके द्वारा डिजाईन क्लीनिक स्कीम पर एक दिवसीय जागरूकता कार्यशाला चेम्बर सभागार में चेम्बर अध्यक्ष रवि गुप्ता की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई जिसमें मुख्य वक्ता एवं मार्गदर्शक डॉ. पराग व्यास इंदौर ने बड़ी संख्या में उपस्थित सूक्ष्म एवं लघु उद्योगपतियों तथा युवा एंटरप्रोन्योर को प्रोडक्ट डिजाइन के महत्व के बारे में जानकारी देते हुए प्रोडक्ट की डिजाईन के व्यापार में फायदे तथा इस डिजाइन के परिप्रेक्ष्य में उत्पाद के विल्यु एडीशन के महत्व को बहुत ही सरल तरीके से बताया।

श्री त्रिवेदी ने एमएसएमई मंत्रालय के अंतर्गत आने वाले उद्योगों के लिए शासन की विभिन्न प्रोत्साहन योजनाओं की जानकारी प्रदान करते हुए बताया कि 12वीं पंचवर्षीय योजना में डिजाईन क्लीनिक स्कीम के लिए 149 करोड रूपयों का बजट रखा गया है। कार्यक्रम का संचालन चेम्बर मानसेवी मंत्री हेमराज अग्रवाल तथा आभार प्रदर्शन अखिल मिश्र ने किया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में पुूरूष एवं महिलाओं ने भाग लिया जिसमें श्रियांश जैन, सुनील चांदवानी, विजय सोनी, वृत्तिचंद जैन, इशिता बुधनानी, मो. इरशाद,सोनल आहूजा आदि उपस्थिति रही।

  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »