17 Apr 2024, 01:57:59 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Sport

आज पंजाब को हराने उतरेगी हैदराबाद, युवराज की फॉर्म चिंताजनक

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Apr 26 2018 11:52AM | Updated Date: Apr 26 2018 11:52AM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

मुंबई। बावजूद गेंदबाजों के दम पर जीत दर्ज कर सनराइजर्स हैदराबाद ने साबित कर दिया है कि वह किसी भी स्थिति में पासा पलट सकती है और गुरुवार को अपने घरेलू मैदान पर वह किंग्स इलेवन पंजाब को हराने के इरादे से उतरेगी जो तालिका में दूसरे नंबर पर है। हैदराबाद का आईपीएल-11 में प्रदर्शन अब तक काफी संतोषजनक रहा है और उसने अपने छह मैचों में चार जीते हैं और दो हारे हैं।
 
वह तालिका में तीसरे नंबर पर है जबकि पंजाब भी बेहतरीन लय में खेल रही है और अपने पांच मैचों में चार जीत और एकमात्र हार के बाद वह अभी दूसरे नंबर पर चल रही है। दोनों ही टीमें जब हैदराबाद में गुरूवार को आमने सामने होंगी तो उनकी कोशिश जीत की लय बनाए रखने की होगी। हैदराबाद ने अपने पिछले मैच में जबरदस्त खेल से साबित कर दिया कि टूर्नामेंट में उसके पास सबसे मजबूत गेंदबाजी संयोजन है जो कभी भी पासा पलट सकता है।
 
मुंबई के खिलाफ मात्र 18.4 ओवर में 118 पर ढेर होने के बावजूद जहां एक समय उसे हारा हुआ माना जा रहा था तो उसके गेंदबाजों ने मामूली स्कोर का भी बचाव किया और विपक्षी टीम को 87 रन पर ही ढेर कर मैच 31 रन से जीत लिया। 
 
युवराज की फॉर्म चिंताजनक
गेंदबाजों में अफगानिस्तान के मुजीब छह विकेट और आदित्य तारे पिछले छह मैचों में छह-छह विकेट के साथ सबसे सफल रहे हैं और पिछले मैच में जीत में इनकी अहम भूमिका रही थी। पंजाब ने इस मैच को गेल के बिना भी जीता और दिखाया कि वह किसी एक खिलाड़ी पर निर्भर नहीं है। लेकिन आॅलराउंडर युवराज सिंह की फार्म उसके लिए चिंताजनक है, जिन्होंने 14,0,20,4, 12 के खराब स्कोर किए हैं और मध्यक्रम में टीम की कमजोर कड़ी साबित हो रहे हैं। हैदराबाद के लिये मध्यम तेजÞ गेंदबाज सिद्धार्थ कौल ने जहां 23 रन पर तीन विकेट निकाले तो अफगानिस्तान के स्पिनर राशिद खान ने चार ओवर में 11 रन पर दो और बासिल थम्पी ने चार रन पर दो विकेट लिए। वहीं संदीप शर्मा ने भी किफायती गेंदबाजी की।
 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »