24 Apr 2024, 00:41:56 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
IPL 2018

हार से बिगड़ा राइजिंग पुणे का समीकरण

By Dabangdunia News Service | Publish Date: May 13 2017 2:02PM | Updated Date: May 13 2017 2:02PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

नई दिल्ली। करुण नायर (64) की अर्धशतकीय पारी के बाद गेंदबाजों के दमदार प्रदर्शन की बदौलत दिल्ली डेयरडेविल्स ने आईपीएल-10 के 52वें मुकाबले में राइजिंग पुणे सुपरजाइंट्स को 7 रनों से हराकर उसके प्ले आॅफ में पहुंचने की उम्मीद को करारा झटका दिया। अब पुणे को प्ले आॅफ में पहुंचने के लिए अगले मुकाबले में अच्छे रन रेट से हर हाल में जीत दर्ज करनी होगी। वहीं लगभग दिल्ली प्ले आॅफ से बाहर हो चुकी है। 

फिरोज शाह कोटला मैदान पर शुक्रवार को खेले गए मुकाबले में दिल्ली डेयरडेविल्स ने पहले खेलते हुए 20 ओवर में 8 विकेट पर 168 रनों का चुनौतीपूर्ण स्कोर बनाया। जवाब में राइजिंग पुणे सुपरजाइंट्स की टीम 20 ओवर में 7 विकेट पर 161 रन ही बना सकी। पुणे के 13 मैचों में 8 जीत, 5 हार के साथ 16 अंक है और तीसरे स्थान पर काबिज है। दिल्ली के 13 मैचों में 6 जीत के साथ 12 अंक हो गए हैं और छठे स्थान पर बरकरार है। करुण नायर मैन ऑफ द मैच रहे।

नायर की दमदार पारी
दिल्ली डेयरडेविल्स की ओर से करुण नायर ने अर्धशतकीय पारी खेलते हुए टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया। नायर ने 45 गेंदों का सामना करते हुए 9 चौकों की मदद से 64 रन बनाए। ऋषभ पंत ने 22 गेंदों पर 4 चौके और 2 छक्के लगाते हुए 36 रन बनाए। मर्लोन सैमुअल्स ने 27 रनों का योगदान दिया। पंत और नायर ने तीसरे विकेट के लिए 74 रनों का साझेदारी की।

शानदार गेंदबाजी
दिल्ली डेयरडेविल्स की ओर से गेंदबाजों ने शानदार गेंदबाजी करते हुए टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई। उसकी ओर से कप्तान जहीर खान ने 4 ओवर में 25 रन और मोहम्मद शमी ने 4 ओवर में 37 रन देकर दो-दो विकेट हासिल किए। शाहबाज नदीम ने 3 ओवर में 21 रन और पैट कमिंस ने 4 ओवर में 31 रन देकर एक-एक विकेट लिया। 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »