29 Mar 2024, 20:46:01 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
IPL 2018

IPL से दूर हो सकते हैं आॅस्ट्रेलियाई क्रिकेट, बनाया नया कॉन्ट्रेक्ट

By Dabangdunia News Service | Publish Date: May 12 2017 9:44AM | Updated Date: May 12 2017 9:44AM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

सिडनी। आॅस्ट्रेलियाई क्रिकेट बोर्ड (सीए) ने अपने स्टार क्रिकेटर्स को आईपीएल जैसे टूर्नामेंट से दूर रखने के लिए एक नया क्रिकेट एग्रीमेंट तैयार किया है, जिसमें उन्हें आईपीएल में ना खेलने के बदले भारी-भरकर रकम आॅफर की गई है। ये नया एग्रीमेंट कई सालों के केंद्रीय अनुबंध पर आधारित है, जिसका मकसद स्टीव स्मिथ और डेविड वार्नर जैसे बड़े खिलाड़ियों को आराम देना है। अगर खिलाड़ी इस एग्रीमेंट पर मान जाते हैं तो अगले साल से स्टीव स्मिथ और डेविड वार्नर जैसे क्रिकेटर्स आईपीएल में नजर नहीं आएंगे। 

खिलाड़ियों को आराम देना उद्देश्य

सीए अपने प्लेयर्स को अप्रैल और मई महीने के दौरान आराम देना चाहता है, ताकि आगे के सीजन के लिए खिलाड़ी तरो-ताजा रहें। इसी दौरान भारत में आईपीएल का आयोजन होता है, जिसमें मिलने वाले पैसों की वजह से दुनियाभर के क्रिकेटर्स यहां खेलने आ जाते हैं। रिपोर्ट के मुताबिक क्रिकेट आॅस्ट्रेलिया के एग्जिक्यूटिव जनरल मैनेजर आॅफ टीम परफॉर्मेंस पैट हॉवार्ड ने ये एग्रीमेंट रखा है। ये एग्रीमेंट उस वक्त आया, जब गवर्निंग बॉडी और आॅस्ट्रेलियाई क्रिकेटर्स एसोसिएशन के बीच प्लेयर्स के वेतन को लेकर विवाद चल रहा है। ये नया एग्रीमेंट टेस्ट कप्तान स्टीव स्मिथ, उप कप्तान डेविड वार्नर और तेज गेंदबाज मिशेल स्टार्क, जोश हेजलवुड और पैट कमिंस जैसे खिलाड़ियों को ध्यान में रखकर बनाया गया है।
 
करनी होगी नुकसान की भरपाई
इस एग्रीमेंट के लिए क्रिकेटर्स को तैयार करने में सीए को बड़ी परेशानी हो सकती है, क्योंकि ये खिलाड़ी आईपीएल से ही सालाना 10 लाख डॉलर से ज्यादा कमा लेते हैं। ऐसे में प्लेयर्स को होने वाले नुकसान की भरपाई सीए को करना होगी। इस आॅफर को एक्सेप्ट करने वाले प्लेयर्स की सैलरी में सीए काफी बढ़ोतरी करेगा। फिलहाल वार्नर की रिटेनर फीस 20 लाख डॉलर है, लेकिन आईपीएल में खेलकर वे अगले तीन सालों में कम से कम 1 करोड़ डॉलर तक कमा सकते हैं। 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »