18 Apr 2024, 14:03:42 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
IPL 2018

IPL-10 पुणे ने हैदराबाद को 12 रन से हराया, उनादकट की हैट्रिक

By Dabangdunia News Service | Publish Date: May 6 2017 8:55PM | Updated Date: May 6 2017 8:55PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

हैदराबाद। बांये हाथ के तेज गेंदबाज जयदेव उनादकट की आखिरी ओवर में शानदार हैट्रिक की बदौलत राइजिंग पुणे सुपरजाएंट्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को उसी के घरेलू मैदान पर 12 रन से मात देकर IPL-10 के प्लेऑफ के लिए अपनी दावेदारी पुख्ता कर ली। 

 
149 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए हैदराबाद की टीम 20 ओवर में 136/9 रन ही बना सकी। शिखर धवन (19) और केन विलियमसन (4) पर आउट हो गए। इसके बाद डेविड वॉर्नर और युवराज सिंह के बीच 54 रन की साझेदारी हुई। वॉर्नर ने 40 वहीं युवराज ने 47 रन की पारी खेली। 
 
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए राइजिंग पुणे सुपरजाइंट्स की टीम ने 20 ओवरों में 148/8 रन बनाए। जिसमें बेन स्टोक्स ने 39, स्टीव स्मिथ ने 34 और धोनी ने 31 रन की पारी खेली। पुणे ने इस जीत से प्लेऑफ के लिए अपनी दावेदारी मजबूत कर ली है। 
             
पुणे की 12 मैचों में यह आठवीं जीत है और उसके 16 अंक हो गए हैं। वहीं हैदराबाद को 12 मैचों में पांचवीं हार का सामना करना पड़ा और उसके खाते में 13 अंक हैं। गत चैंपियन हैदराबाद को प्लेऑफ में पहुंचने के लिए अपने शोष बचे दोनों मैच जीतने होंगे। हैदराबाद के लिए सिद्धार्थ कौल ने सबसे ज्यादा 4 विकेट लिए। वहीं राशिद खान और बिपुल शर्मा को 1-1 विकेट मिला।
 
उनादकट की हैट्रिक
उनादकट ने घातक गेंदबाजी करते हुए चार ओवर में 30 रन पर 5 विकेट झटके। उन्होंने 20वें ओवर में दूसरी गेंद पर बिपुल शर्मा (8) तीसरी गेंद पर राशिद खान (3) और चौथी गेंद पर भुवनेश्वर कुमार (0) को आउट कर अपनी हैट्रिक पूरी कर ली। उनादकट ने 4 ओवर में एक ओवर मैडन भी फेंका।
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »