19 Apr 2024, 03:56:11 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
IPL 2018

घर में ही फेल हुए विराट, डिविलियर्स गेल जैसे दिग्गज खिलाड़ी, 19 रन से हारी RCB

By Dabangdunia News Service | Publish Date: May 6 2017 10:55AM | Updated Date: May 6 2017 10:55AM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

बेंगलुरु। अक्षर पटेल (38* रन और 3 विकेट) के दोहरे प्रदर्शन और तेज गेंदबाज संदीप शर्मा (3 विकेट) की घातक गेंदबाजी की मदद से किंग्स इलेवन पंजाब ने आईपीएल-10 के 43वें मुकाबले में टूर्नामेंट से बाहर हो चुकी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को उसी के घर में 19 रनों से हराकर प्ले आॅफ में पहुंचने की उम्मीदें जीवित रखीं। 
 
एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में शुक्रवार को खेले गए मुकाबले में किंग्स इलेवन पंजाब ने 20 ओवर में 7 विकेट पर 138 रनों का छोटा स्कोर बनाया। जवाब में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम 19 ओवर में 119 रनों पर ढेर हो गई। पंजाब की यह 10 मैचों में 5वीं जीत है और वह 10 अंकों के साथ 5वें स्थान पर पहुंच गया है। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की यह 12 मैचों में 9वीं हार है। संदीप शर्मा को प्लेयर आॅफ द मैच चुना गया। 
 
संदीप की उम्दा गेंदबाजी
किंग्स इलेवन पंजाब की ओर से संदीप शर्मा ने उम्दा गेंदबाजी की। उन्होंने 4 ओवर में 22 रन देकर 3 विकेट हासिल किए। संदीप ने गेल (0), विराट कोहली (6) और एबी डीविलियर्स (10) को आउट किया। यह आईपीएल में पहला मौका है, जब एक गेंदबाज ने बेंगलुरु के इन तीन बल्लेबाजों को पवेलियन पहुंचाया। मोहित शर्मा ने 4 ओवर में 24 रन और कप्तान ग्लेन मैक्सवेल 3 ओवर में 15 रन देकर दो-दो विकेट हासिल किए। 
 
केवल मनदीप के रन
टूर्नामेंट से बाहर हो चुकी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए केवल मनदीप सिंह ने रन बनाए। मनदीप ने 40 गेंदों पर 5 चौके और 2 छक्के जमाते हुए 46 रन बनाए। पवन नेगी ने 23 गेंदों पर 2 चौके की मदद से 21 रन बनाए। वहीं 8 बल्लेबाज दोहरी रनसंख्या भी नहीं छू पाए। 
 
38* रन और तीन विकेट
पंजाब की ओर से अक्षर पटेल ने दोहरा प्रदर्शन करते हुए टीम को जीत दिलाई। उन्होंने पहले बल्लेबाजी करते हुए 17 गेंद में नाबाद 38 रन की अपनी पारी में 3 चौके और 2 छक्के लगाए और शेन वॉटसन के फेंके 20वें ओवर में 19 रन लिए। इसके बाद में उन्होंने 3 ओवर में 11 रन देकर 3 विकेट अपने नाम किए। धीमी पिच पर अक्षर को छोड़कर पंजाब का कोई बल्लेबाज सहज नहीं दिखा। मनन वोहरा ने 28 गेंद में 25 रन बनाए। रिद्धिमान साहा ने 25 गेंद में 21 रन बनाए। 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »