26 Apr 2024, 00:48:32 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
IPL 2018

सुपर ओवर में मुंबई ने गुजरात को 5 रन हराया, रोहित का बुमराह पर भरोसा, देखते रह गए मलिंगा

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Apr 30 2017 10:35AM | Updated Date: Apr 30 2017 10:35AM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

राजकोट। मुंबई इंडिंयस ने शनिवार को गुजरात लायंस को 5 रन से हरा दिया है। इस रोमांचक मुकाबले का फैसला सुपर ओवर से हुआ। इससे पहले दोनों टीमों ने 20 ओवर में 153 रन बनाए थे। मैच के अंतिम ओवरों में गुजरात लायंस ने शानदार बोलिंग कर मुंबई की टीम को 153 पर ऑल आउट कर दिया। दोनों टीमों का स्कोर बराबर होने के चलते मैच का फैसला सुपर ओवर से होना था। सुपर ओवर में मुंबई इंडियंस की टीम पहले बैटिंग करने आई।
 
मुंबई की ओर जॉस बटलर और कायरन पोलार्ड बैटिंग पर आए। पोलार्ड ने जेम्स फॉकनर को छक्का और चौका जड़ा। इसके बाद वह कैच आउट हो गए। अगली बॉल पर जॉस बटलर भी आउट हो गए। 5 बॉल में मुंबई की टीम 11 रन ही जोड़ पाई। यहां से गुजरात को जीत के लिए एक ओवर में 12 रन चाहिए थे।
 
लायंस ने एरॉन फिंच और ब्रैंडन मैकलम को बैटिंग पर उतारा। बुमराह मुंबई इंडियंस के लिए बॉल डाल रहे थे। बुमराह ने पहली ही बॉल नो बॉल फेंक मैच का रोमांच बढ़ा दिया, लेकिन फ्री हिट के लिए जो बॉल उन्होंने फेंकी वह शानदार थी और फिंच उस बस सिंगल ही ले सके। इसके बाद बुमराह के सामने मैकलम थे और बुमराह ने यॉर्कर और स्लो बॉल का अच्छा मिश्रण कर मैकलम को रन बनाने का कोई मौका नहीं दिया। लायंस की टीम इस सुपर ओवर में 6 रन ही बना सकी और इस तरह मुंबई इंडियंस ने यह मैच 5 रन से अपने नाम कर लिया। 
 
इससे पहले 154 रन के टारगेट का जवाब देने उतरी मुंबई इंडियंस की टीम 20 ओवर में 153 रन पर ही ऑलआउट हो गई। गुजरात लायंस ने अंतिम ओवरों मे टाइट बोलिंग कर मुंबई के विकेट झटके। अंतिम 14 रन बटोरने में मुंबई की टीम ने अपने 5 विकेट गंवा दिए।
 
इससे पहले मुंबई इंडियंस के ओपनिंग बल्लेबाज पार्थिव पटेल और जॉस बटलर ने शानदार शुरुआत की। मुंबई की टीम ने 43 रन स्कोर पर अपना पहला विकेट गंवाया था। तब जोस बटलर रन आउट हुए थे। इसके बाद नीतीश राणा (19) 82 के कुल स्कोर पर LBW आउट हुए। कप्तान रोहित शर्मा भी 5 रन बनाकर पविलियन लौट गए। कुछ देर बाद बेहतरीन पारी खेल रहे पार्थिव पटेल 70 रन की पारी खेलकर आउट हो गए।
 
यहां से गुजरात की टीम ने मैच में अपनी वापसी की राह पकड़ ली और नियमित अंतराल पर विकेट लेकर उसने मुंबई को जरूरी टारगेट को पार करने नहीं दिया। गुजरात के लिए बासिल थंपी और जेम्स फॉकनर ने शानदार बोलिंग की। थंपी ने 4 ओवर में 29 रन देकर 3 विकेट अपने नाम किए वहीं फॉकनर ने 4 ओवर में 34 रन देकर 2 विकेट लिए।
 
इससे पहले गुजरात लायंस (GL) ने पहले बैटिंग करते हुए 9 विकेट खोकर 153 रन बनाए हैं। अब मुंबई इंडियंस (MI) को जीत के लिए 154 रन की दरकार है। लायंस की ओर से ओपनिंग बल्लेबाज इशान किशन ने सबसे ज्यादा 48 रन जोड़े। 101 के स्कोर तक लायंस की टीम अपने 7 विकेट खो चुकी थी। यहां से जेम्स फॉकनर (21) और एंड्र्यू टाय (25) ने 8वें विकेट के लिए 43 रन जोड़कर गुजरात की टीम को इस सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया। मुंबई की ओर से क्रुणाल पांड्या ने शानदार बोलिंग कर 3 विकेट अपनी झोली में डाले। क्रुणाल ने 4 ओवर की गेंदबाजी में महज 14 रन खर्च किए।
 
इससे पहले आज गुजरात लायंस ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। इशान किशन ने अपनी टीम को तेज शुरुआत देकर इस फैसले को सही साबित करना चाहा, लेकिन दूसरे छोर से दूसरे ओवर की अंतिम बॉल पर ब्रैंडन मैकलम (6) लासिथ मलिंगा की गेंद पर बोल्ड हो गए। मैकलेनगन के अगले ओवर की पहली 4 बॉल में इशान किशन ने 15 रन जड़ कर दबाव कम करने का प्रयास किया। लेकिन जसप्रीत बुमराह ने कप्तान सुरेश रैना (1) को पोलार्ड के हाथों कैच करा GL को दूसरा झटका दे दिया। छठे ओवर में एरॉन फिंच खाता खोले बिना ही मलिंगा का दूसरा शिकार बन गए। मलिंगा ने उन्हें भी बोल्ड आउट किया।
 
इसके बाद लायंस की पारी संभल नहीं पाई और मुंबई के गेंदबाज नियमित अंतराल विकेट झपटते रहे। 16वें ओवर में 101 के स्कोर तक आते-आते लायंस ने अपने 7 विकेट गंवा दिए। यहां से लग रहा था कि गुजरात की पारी 120 रन के भीतर सिमट जाएगी, लेकिन यहां से जेम्स फॉकनर और एंड्र्यू टाय ने अपनी टीम की पारी को संभालने की कोशिश की। दोनों बल्लेबाजों ने मिलकर अपनी टीम के लिए अहम 43 रन जोड़े। बुमराह ने टाय को रनआउट कर इस साझेदारी को तोड़ा। इसके बाद बुमराह की अगली ही बॉल पर फॉकनर भी बोल्ड हो गए। किसी तरह गुजरात की टीम ने अपना स्कोर 150 के पार पहुंचा दिया। लायंस ने 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 153 रन बनाए।
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »