25 Apr 2024, 03:47:04 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
IPL 2018

'पानी' में डूबी विराट की उम्मीदें, बेंगलूर और हैदराबाद का मैच रद्द

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Apr 26 2017 10:50AM | Updated Date: Apr 26 2017 10:50AM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

बेंगलुरु। लगातार तेज बारिश के कारण राॅयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच मंगलवार रात होने वाले मैच को एक भी गेंद खेले बिना रद्द हो गया, क्योंकि इससे मैदान खेलने योग्य नहीं रहा। चिन्नास्वामी स्टेडियम में रद्द हुए इस मैच से दोनों टीमों को एक-एक अंक मिले। इससे हैदराबाद की टीम आठ मैचों में नौ अंक लेकर तीसरे स्थान पर पहुंच गई, बकि बेंगलुरु इतने ही मैचों में पांच अंक के साथ छठे स्थान पर पहुंच गई है। 
 
शाम में मैच से पहले बूंदाबांदी की शुरुआत हुई जो तेज बारिश में तब्दील हो गई जिससे टॉस भी नहीं हो सका। एक समय ऐसा लग रहा था कि मैच होगा और बेंगलुरु के खिलाड़ी मैदान पर वार्म अप करते हुए भी दिखे, लेकिन लगातार बारिश होती रही और यह तेज हो गई जिससे मैच रद्द करना पड़ा। मैदान पर कई जगह पर पानी भरा हुआ था और मैदानकर्मियों के प्रयास विफल रहे।  पांच ओवर के शूटआउट मैच का कट-आॅफ टाइम 11.26 था, लेकिन अंपायरों ने 11 बजे ही मैच रद्द करने का फैसला किया। 
 
हैदराबाद की टीम दोनों टीमों के बीच पहले चरण के मैच में हैदराबाद में 35 रन से जीती थी जो टूर्नामेंट का शुरुआती मुकाबला भी था। कप्तान विराट कोहली की अगुवाई वाली बेंगलुरु को पिछले मैच में कोलकाता नाइटराइडर्स से करारी शिकस्त झेलनी पड़ी थी जिसमें टीम आइपीएल में अपने रिकाॅर्ड न्यूनतम 49 रन स्कोर में सिमट गई थी। वहीं, सनराइजर्स हैदराबाद को अपने पिछले मैच में राइजिंग पुणे सुपरजाइट से हार का मुंह देखना पड़ा था। 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »