24 Apr 2024, 15:54:50 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
IPL 2018

IPL 10: सफल कप्तानों की लिस्ट में विराट से आगे चल रहे हैं गौतम गंभीर

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Apr 22 2017 4:44PM | Updated Date: Apr 22 2017 4:44PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

नई दिल्ली। इंडियन प्रीमियर लीग, यानी आईपीएल के 10वें संस्करण में कोलकाता नाइटराइडर्स के कप्तान गौतम गंभीर पांच में चार मैच जीतकर सबसे आगे हैं। इस सीज़न में कोलकाता को अब तक सिर्फ एक मैच में मुंबई के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा, और उसकी एक बड़ी वजह गंभीर की कप्तानी भी है। गंभीर ने इस बार सलामी बल्लेबाज़ी में अलग-अलग खिलाड़ियों को आजमाने से लेकर अलग-अलग मैचों में कई छोटे-बड़े दांव खेले, जो कई बार एकदम सटीक पड़े।
 
कप्तान के रूप में गंभीर को अब तक 65 मैचों (कुल मैच 112) में जीत हासिल हुई है, लेकिन इस मामले में चेन्नई सुपरकिंग्स के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी का कोई सानी नहीं। उन्होंने 83 (कुल मैच 143) मैचों में अपनी टीम को जीत का स्वाद दिलवाया, और दो बार अपनी टीम को चैम्पियन बनवाने में भी अहम भूमिका अदा की।
 
आईपीएल से बाहर भले ही भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली की आजकल तूती बोल रही हो, आईपीएल के भीतर कप्तानी की रेस में वह धोनी और गंभीर के बाद ही आते हैं। विराट की टीम को 35 मैचों (कुल मैच 75) में जीत हासिल हुई है, और इस बार तो विराट की रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर टीम छह में से सिर्फ दो मैच ही जीत सकी है।
 
प्रतिशत के हिसाब से देखें, तो पूर्व चैम्पियन कप्तान एमएसडी के नाम करीब 59 फीसदी (58.45) मैचों में जीत दर्ज है, जबकि गौतम ने 58.48 फीसदी मैच, यानी धोनी से कुछ ज्‍यादा फीसदी मैच जीते हैं। उधर, कप्तान के रूप में विराट अब तक 52.77 फीसदी मैचों में जीत दर्ज कर पाए हैं। वैसे, कमाल की बात यह है कि सबसे ज्‍यादा मैच जीतने वाले कप्तानों की लिस्ट में रोहित शर्मा बेशक चौथे नंबर पर हैं, लेकिन जीत फीसदी के लिहाज़ से वह धोनी, गंभीर या विराट से कहीं आगे हैं... मुंबई के कप्तान रोहित शर्मा ने 63 में से 38 मैच, यानी 60.31 फीसदी मैचों में जीत हासिल की है।
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »