20 Apr 2024, 09:46:20 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
IPL 2018

इस बात से बहुत खुश हैं विराट कोहली

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Apr 19 2017 1:11PM | Updated Date: Apr 19 2017 1:11PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

राजकोट। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू ने मंगलवार को खेले गए इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 10वें संस्करण के 20वें राउंड रोबिन लीग मैच में गुजरात लायंस 21 रनों से हरा दिया। कोहली ने जीत के बाद कहा कि कंधे पर कई पट्टियां बंधी हैं लेकिन कंधा फिट है बेहतर है। आज दो अंक हासिल करके खुश हूं। लोग कहते हैं कि केवल एक रन ही तो जाएगा लेकिन मैं अपना रवैया नहीं बदलूंगा। मैं इसी तरह से अपनी क्रिकेट खेलता हूं। कोहली ने क्रिस गेल अपने स्पिनरों की तारीफ की। 
 
उन्होंने कहा कि क्रिस ने मौके का पूरा फायदा उठाया। उसकी बल्लेबाजी से मुझे भी अपनी पारी आगे बढ़ाने का मौका मिला। हमें लगा कि हमने 30 रन अधिक बनाए है। नेगी बेजोड़ गेंदबाज है और डरता नहीं है। कई लोग उसकी क्षमता पर विश्वास नहीं करते। चहल भी नहीं डरता और सबसे अच्छी बात यह है कि वह हमेशा विकेट लेना चाहता है। 
 
गेल ने 77 रन की तूफानी पारी खेली और कोहली (64) के साथ पहले विकेट के लिए 122 रन जोड़े। गेल ने इस बीच टी-20 क्रिकेट में 10,000 रन भी पूरे किए। मैन आॅफ द मैच गेल ने कहा कि मुझे यह (यूनिवर्सबास) नाम पसंद है। फार्म में वापसी से खुश हूं। प्रशंसक क्रिस गेल को देखना चाहते हैं। प्रतिबद्धता महत्वपूर्ण है। 
 
10,000 रन पर पहुंचना खास क्षण रहा। गुजरात  के कप्तान सुरेश रैना ने कहा कि हमने अच्छा खेल दिखाया। हमने अच्छी बल्लेबाजी की। 200 रन का लक्ष्य हासिल किया जा सकता था लेकिन 200 रन से अधिक का लक्ष्य मुश्किल था। हमारे गेंदबाजों ने अधिक रन लुटाए। उन्हें अपनी गति बदलनी होगी और धीमी गेंदें करनी होगी। स्पिन विभाग हमारे लिये चिंता का विषय है। 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »