16 Apr 2024, 13:35:36 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
IPL 2018

मांजरेकर पर भड़के पोलार्ड, कहा- बेवकूफी से हुआ हूं इतना बड़ा

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Apr 10 2017 4:46PM | Updated Date: Apr 10 2017 4:46PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

मुंबई। मुंबई इंडियंस के हरफमौला ऑल राउंडर कीरोन पोलार्ड बीती रात कोलकाता नाइट राइडर्स और मुंबई इंडियंस के बीच हुए मैच के बाद क्रिकेटर से कमेंटेटर बने संजय मांजरेकर के खिलाफ भड़क गए और उनको लेकर ट्विटर पर एक के बाद एक कई ट्वीट किए। दरअसल जब कीरोन पोलार्ड ऊपरी नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए आए तो कमेंटटेर संजय मांजरेकर ने उनका उपहास उड़ाते हुए कहा- पोलार्ड को ऊपरी क्रम में बल्लेबाजी करने की समझ नहीं है। पोलार्ड सिर्फ आखिर के 6 ओवरो में ही अच्छी बल्लेबाजी कर सकते हैं।
 
पोलार्ड ने इस मैच में मात्र 17 बनाए थे। इसके बाद कीरोन पोलार्ड ने ट्विटर पर मांजरेकर के खिलाफ अपनी भड़ास निकाली और कई ट्वीट किए। जिसमें उन्होंने लिखा- संजय मांजरेकर तुम्हें लगता है कि तुम्हारे मुंह से जो निकलता है वो सही है क्योंकि तुम्हें ऐसा कहने के पैसे मिलते हैं। ठीक है फिर तुम अपना बड़बोलापन जारी रख सकते हो।
 
इसके बाद पोलार्ड ने एक अन्य ट्वीट में कहा- तुम्हें पता है मैं इतना बड़ा कैसे बना? बेवकूफियां करके। शब्द बहुत ताकतवर होते हैं…एक बार जुबान से निकल जाएं तो इन्हें वापस नहीं लिया जा सकता। एक अन्य ट्वीट में उन्होंने लिखा- पूरी टीम मेहनत से खेली। टीम ने अच्छा गेम खेला। युवा क्रिकेटर हार्दिक, नितेश, क्रुणाल ने अच्छा काम किया।
 
दूसरी तरफ संजय मांजरेकर के विवादित बयान के बाद वेस्टइंडीज के पूर्व गेंदबाज टीनो बेस्ट ने भी अपना विरोध जताया। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा- संजय मांजरेकर तुम ये कैसे कहते सकते हो कि पोलार्ड के पास 3 नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए समझ नहीं है। बाद में टीनो ने ट्विटर अकांउट से अपना ट्वीट डिलीट कर लिया।
 
गौरतलब है कि कीरोन पोलार्ड मुंबई इंडियंस के लिए आईपीएल में बल्लेबाजी, गेंदबाजी और क्षेत्ररक्षण तीनों ही क्षेत्रों में बेहतरीन भूमिका निभाते रहे हैं। उन्होंने आईपीएल में अब तक 108 मैच खेल कर 31.61 की औसत से 1770 रन बनाए हैं। उनके खाते में 56 विकेट भी दर्ज हैं। पोलार्ड ने मुंबई को कई बार अपने दम पर मैच जिताया है। 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »