26 Apr 2024, 00:42:33 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
IPL 2018

रिकी पोंटिंग ने इसे बताया आईपीएल का सर्वश्रेष्‍ठ खिलाड़ी

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Apr 10 2017 9:45AM | Updated Date: Apr 10 2017 9:45AM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

मेलबर्न। ऑस्‍ट्रेलिया टीम के पूर्व कप्‍तान और आईपीएल में मुंबई इंडियंस की टीम से जुड़े रहे रिकी पोंटिंग ने आईपीएल-10 में डेविड वॉर्नर को टूर्नामेंट के सर्वश्रेष्‍ठ खिलाड़ी बनने का प्रबल दावेदार माना है। वॉर्नर की सनराइजर्स हैदराबाद टीम टूर्नामेंट की गत विजेता है। यही नहीं, टूर्नामेंट के रविवार को डेविड वॉर्नर ने गुजरात लायंस के खिलाफ 76 रन की बेहतरीन पारी खेली। इस दौरान ऑस्‍ट्रेलिया के बाएं हाथ के बल्‍लेबाज ने नाबाद 76 रन बनाए जिसमें छह चौके और चार छक्‍के शामिल थे। 
 
वॉर्नर की तारीफ करते हुए पोंटिंग ने कहा कि अतिरिक्त जिम्मेदारी में यह सलामी बल्लेबाज हमेशा अच्छा प्रदर्शन करता है। वॉर्नर से भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज में अच्छे प्रदर्शन की उम्‍मीद थी लेकिन वे केवल एक अर्धशतक ही बना पाए थे। उनका लक्ष्य आईपीएल में मौजूदा चैंपियन सनराइजर्स हैदराबाद की तरफ से अच्छा प्रदर्शन करके फॉर्म में वापसी करना होगा। 
 
पोंटिंग ने क्रिकेट.कॉम.एयू से कहा, ‘टेस्ट सीरीज उनके लिए थोड़ी निराशाजनक रही। उसने अब चैंपियन टीम में वापसी की है और वह कप्तान है। उन्होंने कहा, मुझे लगता है कि उसे यह जिम्मेदारी पसंद है और वह सलामी बल्लेबाज है।
 
टूर्नामेंट का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी कोई स्पिनर होगा या फिर सलामी बल्लेबाज। अभी टी-20 का खेल इसी तरह से आगे बढ़ रहा है। इसलिए मुझे लगता है कि डेवी टूर्नामेंट का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी बनेगा। गौरतलब है कि वॉर्नर टी20 मैचों में अब तक 143.90 के स्‍ट्राइक रेट से सात हजार से अधिक रन बनाए हैं। इंटरनेशनल टी20 मैचों में भी उनका स्‍ट्राइक 139.56 का है और उन्‍होंने इनमें 1686 रन बनाए हैं। 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »