29 Mar 2024, 20:23:18 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
IPL 2018

पंजाब और RCB के बीच मुकाबला आज, गेल, मैक्सवेल में दिखेगी जंग

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Apr 10 2017 1:57AM | Updated Date: Apr 10 2017 1:57AM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

इंदौर। किंग्स इलेवन पंजाब और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु के बीच IPL-10 का 8वां मुकाबला सोमवार को होलकर स्टेडियम में खेला जाएगा। दोनों टीमों में धमाकेदार बल्लेबाज शामिल हैं। मैच में धाकड़ बल्लेबाज पंजाब के कप्तान ग्लेन मैक्सवेल और बैंगलुरु के क्रिस गेल के बीच बड़ी जंग देखने को मिलेगी। 

 
पिछले मुकाबले में पंजाब की टीम ने शुक्रवार को अपने होम ग्राउंड पर युवा कप्तान मैक्सवेल के नेतृत्व में अच्छा प्रदर्शन किया और पुणे पर पहली जीत से उसका मनोबल निश्चित रूप से बढ़ा होगा। बैंगलुरु ने अपना पहला मुकाबला हारने के बाद पिछले मैच में दिल्ली डेयरडेविल्स को 15 रन से हराते हुए वापसी की। बैंगलुरु ने दिल्ली के खिलाफ गेंद और बल्ले से संतोषजनक प्रदर्शन कर जीत की पटरी पर लौट आई।
 
जीत से की शुरुआत
नए कप्तान मैक्सवेल के नेतृत्व और पूर्व भारतीय क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग के मार्गदर्शन में पंजाब ने भी दसवें संस्करण में अच्छी शुरुआत से अपने हौसले जता दिए हैं। 

सभी गेंदबाज रहे सफल
गेंदबाजों में टीम के पास मध्यम तेज गेंदबाज मोहित शर्मा, संदीप शर्मा, तमिलनाडु प्रीमियर लीग में धमाल मचाने वाले टी. नटराजन, मार्कस स्टोनिस और युवा भारतीय स्पिनर अक्षर पटेल हैं। पुणे के खिलाफ टीम के लगभग सभी गेंदबाज सफल रहे थे।
 
बदलाव से मिला फायदा
बैंगलुरु के लिए बिली स्टैनलेक, युजवेंद्र चहल, इकबाल अब्दुल्ला, टाइमल मिल्स, वॉटसन और पवन नेगी सभी ने विकेट हासिल किए और कप्तान वॉटसन को पिछले मैच की तुलना में इस बार टीम में बदलाव करने का काफी फायदा मिला। 
 
गेल से उम्मीद 
बैंगलुरु के क्रिस गेल कुछ खास नहीं कर सके, लेकिन कैरेबियाई बल्लेबाज कभी भी अपने प्रदर्शन में बदलाव कर लेते हैं। होलकर स्टेडियम छोटा होने के कारण दर्शकों को उनसे लंबे-लंबे छक्कों की उम्मीद होगी। कप्तान वॉटसन और केदार जाधव लगातार दूसरे मैच में बल्ले से कारगर साबित हुए और टीम को उनसे इसी प्रकार की उम्मीद होगी। 
 
गेल बन सकते हैं दस हजारी
क्रिस गेल के पास आईपीएल 2017 में सोमवार को किंग्स इलेवन के खिलाफ मैच में इतिहास रचने का मौका है। गेल टी-20 क्रिकेट में दुनिया के पहले 10 हजारी बल्लेबाज बन सकते हैं और उन्हें इस विशेष मंजिल तक पहुंचने के लिए मात्र 25 रनों की दरकार है। 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »