26 Apr 2024, 00:17:16 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android

नई दिल्‍ली। इंडियन प्रीमियर लीग का 10वां सीजन शुरू गया है। इन 10 सालों में आईपीएल में कई रिकॉर्ड्स टूटे और बने, कई कॉन्ट्रोवर्सी भी हुईं। सचिन तेंदुलकर और राहुल द्रविड़ जैसे क्रिकेटरों ने आईपीएल मैच खेले भी और मेंटर भी बने। इन दस सालों में काफी कुछ बदला है। 

- छक्कों के मामले में क्रिस गेल नंबर-1 हैं। क्रिस गेल ने इन 10 सालों में 251 छक्के जड़े हैं, इस दौरान उन्होंने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर और कोलकाता नाइट राइडर्स की ओर से मैच खेले हैं।
- विराट कोहली ने आईपीएल में अभी तक 4110 रन अपने नाम किए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 4 सेंचुरी निकली हैं और चारों ही 2016 में उन्होंने ठोकी। इसके अलावा विराट ने 26 फिफ्टी भी जड़ी हैं। विराट रन बनाने के मामले में आईपीएल में भी 'रन मशीन' साबित हुए हैं।
- सबसे ज्यादा विकेटकीपिंग के दौरान शिकार का रिकॉर्ड दिनेश कार्तिक के नाम दर्ज है। दिनेश कार्तिक ने 98 शिकार (72 कैच और 26 स्टंपिंग) किए हैं। कार्तिक 138 मैच खेल चुके हैं।
- कैच के मामले सुरेश रैना ने बाजी मारी है। रैना ने चेन्नई सुपरकिंग्स और गुजरात लायंस की ओर से खेलते हुए 147 मैचों में 82 कैच लपके हैं। सबसे ज्यादा मैच खेलना का रिकॉर्ड भी रैना के नाम ही दर्ज है, रैना के बाद धौनी (143) और रोहित शर्मा (142) का नंबर आता है।
- अंपायर के तौर पर सबसे ज्यादा मैचों का रिकॉर्ड पूर्व श्रीलंकाई क्रिकेटर कुमार धर्मसेना के नाम पर दर्ज है। धर्मसेना ने 87 मैचों में अंपायरिंग की है।
- लसिथ मलिंगा के नाम पर 143 विकेट दर्ज हैं। मुंबई इंडियंस की ओर से मलिंगा ने 98 मैचों में ये विकेट लिए हैं। 
- धोनी ने आईपीएल में 143 मैचों में कप्तानी की है। चेन्नई सुपरकिंग्स और राइजिंग पुणे सुपरजायंट्स को मिलाकर धोनी ने कप्तान के तौर पर इतने मैच खेले हैं। इस बार पहला मौका होगा, जब धौनी कप्तान के तौर पर नहीं खेलेंगे।
- इसके अलावा धौनी ने कप्तान के तौर पर सबसे ज्यादा मैच जीते हैं, सबसे ज्यादा मैच हारे हैं। 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »