25 Apr 2024, 11:20:40 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
IPL 2018

हरभजन सिंह ने गौतम गंभीर जैसे धुरंधरों को पछाड़ा

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Apr 7 2017 10:19AM | Updated Date: Apr 7 2017 2:47PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin
  • 01
  • 02
  • 03
  • 04
  • 05
  • 06
  • 07
  • 08
  • 09
  • 010

नई दिल्ली। अगर बल्लेबाजों की किसी लिस्ट में गौतम गंभीर और जैक कालिस जैसे धुरंधरों के नाम शामिल हों, तो क्या आप सोच सकते हैं कि हरभजन सिंह का नाम इन दोनों से ऊपर दर्ज किया जा सकता है इंडियन प्रीमियर लीग, यानी आईपीएल में सबसे ज्‍यादा बार शून्य पर आउट होने वाले खिलाड़ियों की सूची -

पहले नंबर पर हरभजन सिंह 
आईपीएल इतिहास में सबसे ज्‍यादा बार जीरो पर आउट होने के लिए मुंबई इंडियन्स के हरभजन ने 125 मैचों की 77 पारियों का इस्तेमाल किया, जिनमें उन्होंने 30 बार नॉट आउट रहकर 545 गेंदों में एक अर्द्धशतक की मदद से 143.66 के स्ट्राइक रेट के साथ 783 रन बनाए हैं। 
 
दूसरे नंबर पर गौतम गंभीर
कोलकाता नाइटराइडर्स की ओर से खेलने वाले गौतम गंभीर ने अब तक 132 मैचों की 131 पारियों में 12 बार नॉट आउट रहते हुए 2,927 गेंदों का सामना कर 30.53 की औसत और 124.15 के स्ट्राइक रेट से 3,634 रन बनाए हैं। आईपीएल में 31 अर्द्धशतकीय पारियां खेल चुके गौतम ने 422 चौके और 51 छक्के भी लगाए हैं, लेकिन वह भी 12 बार बिना कोई रन बनाए आउट हुए हैं।
 
तीसरा नंबर पर पीयूष चावला
कोलकाता नाइटराइडर्स के लिए खेलते रहे पीयूष चावला अब तक 123 आईपीएल मैचों की 68 पारियों में 27 बार नाबाद रहकर 447 गेंदों में 114.76 के स्ट्राइक रेट से 513 रन बना चुके हैं। पीयूष अब तक 11 बार बिना खाता खोले भी आउट हुए हैं।
 
चौथे नंबर पर मनीष पांडे
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर की ओर से खेलते दिखाई दिए मनीष पांडे अच्छे बल्लेबाज माने जाते हैं। उन्होंने कुल खेले 89 मैचों की 83 पारियों में 13 बार नाबाद रहकर 1,536 गेंदों में 1,819 रन बनाए हैं, लेकिन वह भी 11 बार शून्य पर आउट हुए हैं।
 
पांचवां नंबर पर अमित मिश्रा
हैदराबाद की ओर से दिखाई देते रहे अमित मिश्रा 112 मैचों की 45 पारियों में ही बल्लेबाजी करने उतरे हैं, और 17 बार नाबाद लौटने के अलावा 10 बार बिना खाता खोले भी लौटे हैं... वैसे, कुल 311 गेंदों में 25 चौके और तीन छक्के भी अमित लगा चुके हैं।
 
छठे स्थान पर पार्थिव पटेल
सनराइज़र्स हैदराबाद की तरफ से खेलने वाले पार्थिव पटेल 103 आईपीएल मैचों में जलवे दिखा चुके हैं। 101 पारियों में बल्लेबाजी करने उतरे पार्थिव कुल 10 बार नॉट आउट रहे हैं, लेकिन 10 ही बार वह बिना खाता खोले भी पैवेलियन लौटे हैं... वैसे, आईपीएल में आठ अर्द्धशतक जड़ चुके पार्थिव 248 चौकों और 27 छक्कों की मदद से 1,688 गेंदों में 1,927 रन बना चुके हैं। 
 
सातवां स्थान पर प्रवीण कुमार
सातवां स्थान पाया है प्रवीण कुमार ने, जो किंग्स इलेवन पंजाब, मुंबई इंडियन्स, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर, सनराइज़र्स हैदराबाद और गुजरात लायन्स टीमों की तरफ से खेल चुके हैं। प्रवीण ने अब तक आईपीएल में कुल 113 मैच खेले हैं, जिनकी 57 पारियों में वह बल्लेबाजी करने उतरे... नौ बार शून्य पर आउट होने वाले प्रवीण 20 बार नॉट आउट भी रहे हैं।

आठवें नंबर पर जैक कालिस
दक्षिण अफ्रीकी दिग्गज खिलाड़ी जैक कालिस का नाम यहां दर्ज है। कोलकाता नाइटराइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर की ओर से बल्ला चलाने वाले कालिस ने अब तक 98 मैच खेले हैं, जिनकी 96 पारियों में उन्होंने 11 बार नाबाद रहकर 2,222 गेंदों का सामना कर 109.22 के स्ट्राइक रेट और 28.55 की औसत से 2,427 रन बनाए हैं। इस टॉप 10 सूची में दर्ज एकमात्र विदेशी खिलाड़ी कालिस अपने आईपीएल करियर के दौरान 17 अर्द्धशतकीय पारियां खेले हैं, और कुल मिलाकर 255 चौके और 44 छक्के जड़ चुके हैं, लेकिन वह नौ बार शून्य पर भी आउट हुए हैं।
 
नौवें नंबर पर राहुल शर्मा
पुणे वॉरियर्स की तरफ से खेले राहुल शर्मा ने कुल 44 मैच खेले हैं, जिनकी 20 पारियों में वह बल्लेबाजी करने उतरे, और आठ बार बिना खाता खोले लौट गए। वैसे राहुल छह बार नॉट आउट भी रहे हैं।
 
दसवें नंबर पर नमन ओझा
सनराइजर्स हैदराबाद की ओर से खेलने वाले नमन ओझा ने 99 मैचों की 88 पारियों में आठ बार शून्य पर आउट होने का कारनामा किया है। वैसे, 18 बार नॉट आउट रहकर 1,244 गेंदों में 1,474 रन बनाने वाले नमन ओझा का स्ट्राइक रेट 118.48, और औसत 21.05 रहा है।
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »