24 Apr 2024, 16:17:50 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
IPL 2018

IPL- 10 : आज से छक्के-चौकों का त्यौहार

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Apr 5 2017 12:10AM | Updated Date: Apr 5 2017 12:10AM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

हैदराबाद। भारत का त्यौहारों का देश है, लेकिन अब क्रिकेट भी भारतीय त्यौहारों का हिस्सा माने जाने लगा है। इंडियन प्रीमियर लीग के 10वें संस्करण साथ ही क्रिकेट के त्यौहार की शुरुआत बुधवार से होने वाली है और इसके साथ चौके-छक्कों की बरसात शुरू होने वाली है। टूर्नामेंट का कई रिकॉर्ड बनते और टूटते नजर आएंगे। पहला मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच राजीव गांधी क्रिकेट स्टेडियम में खेल जाएगा। नतीजा कुछ भी हो, लेकिन दर्शकों को चौकों और छक्के का आनंद मिलेगा।  

 
अब तक के विजेता
2008- राजस्थान रॉयल्स
2009- डेक्कन चार्जर्स
2010-11- चेन्नई सुपर किंग्स
2012-14- कोलकात नाइट राइडर्स
2013-15- मुंबई इंडियंस
2016- सनराइजर्स हैदराबाद
 
विराट बिना चैंपियन हैदराबाद को चैलेंज देगा बैंगलुरु
आईपीएल-10 के उद्घाटन मैच में गत चैंपियन सनराइजर्स हैदराबाद और उपविजेता रॉयल चेलैंजर्स बैंगलुरु के बीच बुधवार को विस्फोटक मुकाबला होगा। हालांकि इस मैच में बैंगलुरु के नियमित कप्तान और स्टार बल्लेबाज विराट कोहली अपने कंधे की चोट के कारण नहीं उतरेंगे।
 
विराट को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरिज में दाएं कंधे में चोट लग गई थी, जिसके कारण वह आईपीएल के शुरुआती मैचों से बाहर हो गए हैं। विराट की अनुपस्थिति में टीम की कप्तानी ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर शेन वॉटसन को सौंपी गई हैं।  

वार्नर हैं हैदराबाद के कप्तान
हैदराबाद की कप्तानी ऑस्ट्रेलिया के विस्फोटक ओपनर डेविड वार्नर ओपनर के हाथों में हैं, जो पिछले सत्र में विराट के बाद सर्वाधिक रन बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज रहे थे। पिछले सत्र में 848 रन बनाने वाले वार्नर को टी-20 का फॉर्मेट खूब रास आता है और हैदराबाद को उम्मीद रहेगी कि उनके कप्तान का बलल फिर से रन उगलने लगे।
 
फॉर्म में लौटे धवन
हैदराबाद को अपने बाएं हाथ के ओपनर शिखर धवन के फॉर्म में लौटने से भी राहत मिली है। शिखर ने हाल में देवधर ट्रॉफी में शानदार शतक जमाया था और उन्होंने उम्मीद जताई है कि आईपीएल में वह बेहतर प्रदर्शन कर टीम इंडिया में वापस अपना स्थान हासिल कर लेंगे।
 
बैंगलुरु को खिताब की तलाश
बैंगलुरु की टीम को आईपीएल में अपने पहले खिताब की तलाश है। विराट ने पिछले साल गजब की बल्लेबाजी करते हुए 973 रन बनाए थे। इस बार के शुरुआती मैचों में बैंगलुरु को विराट की तूफानी फॉर्म का सहारा नहीं मिल पाएगा।  
 
क्रिस गेल से उम्मीद
बैंगलुरु की एक बार फिर तमाम उम्मीदें करिश्माई बल्लेबाज क्रिस गेल पर निर्भर करेंगी कि उनकी बल्ला कितना विस्फोट करता है। गेल टी-20 में 10000 रन बनाने वाला पहला बल्लेबाज बनने की दहलीज पर हैं। गेल को विराट की अनुपिस्थिति में बल्लेबाजी की पूरी जिम्मेदारी संभालनी होगी।
 
युवराज पर होंगी नजरें
मैच में सिक्सर किंग युवराज सिंह पर भी सभी की नजरें रहेंगी। युवराज ने घरेलू क्रिकेट में चार टी-20 और चार 50 ओवर के मैच खेले थे। इन आठ मैचों में युवराज ने रेलवे के खिलाफ 66 रन के रूप में मात्र एक अर्धशतक बनाया था। युवराज के लिए आईपीएल की शुरुआत काफी महत्वपूर्ण है।
 
मिल्स पर खेला बड़ा जुआ
रॉयल चेलैंजर्स बैंगलुरु ने टी-20 के विशेषज्ञ तेज गेंदबाज टाइमल मिल्स को लेकर बड़ा जुआ खेला है। बैंगलुरु ने 12 करोड़ रुपए खर्च कर मिल्स को आईपीएल का सबसे मंहगा गेंदबाज बना दिया। मिल्स को पहले मैच से ही साबित करना होगा कि उन पर लगाया गया दाव सही है।
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »