18 Apr 2024, 23:21:23 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
IPL 2018

आईपीएल-9 : आज विराट-रैना की जंग से होगा फाइनल का फैसला

By Dabangdunia News Service | Publish Date: May 24 2016 10:45AM | Updated Date: May 24 2016 10:45AM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

बेंगलुरू। तूफानी फार्म में चल रहे रॉयल चैलेजर्स बेंगलुरू के कप्तान विराट कोहली और करिश्माई प्रदर्शन कर रही नई टीम गुजरात लायंस के कप्तान सुरेश रैना के बीच मंगलवार को पहले क्वालिफायर की जंग से आईपीएल-9 के फाइनल में पहुंचने वाली टीम का फैसला होगा।
 
बेंगलुरु का रनरेट बेहतर 
आईपीएल-9 के लीग मैच समाप्त हो जाने के बाद गुजरात की टीम नंबर एक पोजीशन पर रही जबकि बेंगलुरू, सनराइजर्स हैदराबाद और कोलकाता नाइटराइडर्स के बराबर 16-16 अंक रहे लेकिन बेहतर रनरेट के आधार पर बेंगलुरु को दूसरा, हैदराबाद को तीसरा और कोलकाता को चौथा स्थान मिला।
 
29 मई को होगा फाइनल 
दो शीर्ष टीमों गुजरात और बेंगलुरू के बीच होने वाले पहले क्वालिफायर की विजेता टीम 29 मई को होने वाले फाइनल में पहुंच जाएगी जबकि पराजित टीम एलिमिनेटर की विजेता टीम से दूसरे क्वालिफायर में भिड़ेंगी। दूसरे क्वालिफायर की विजेता टीम फिर फाइनल में पहुंच चुकी टीम से खिताब के लिए मुकाबला करेगी।
 
बेंगलुरू का पलड़ा भारी 
गुजरात और बेंगलुरू के बीच यदि शक्ति संतुलन को देखा जाए तो बल्लेबाजी के लिहाज से बेंगलुरू का पलड़ा भारी नजर आता है। लेकिन ओवरऑल प्रदर्शन के लिहाज से गुजरात की टीम बेहतर दिखाई देती है। बेंगलुरू का सबसे मजबूत पक्ष उसके कप्तान विराट हैं जो इस सत्र में अविश्वसनीय बल्लेबाजी कर रहे हैं।
 
फार्म में विराट
टूर्नामेंट में चार शतक जमा चुके विराट ने अकेले अपने दम पर बेंगलुरू को प्लेऑफ में पहुंचाया है। एक समय बेंगलुरू का प्लेऑफ में पहुंचना मुश्किल लग रहा था लेकिन विराट ने एक के बाद एक चमत्कारिक पारियां खेलेते हुए असंभव को संभव दिखाया। टूर्नामेंट में 900 से ज्यादा रन बना चुके विराट ने रविवार को दिल्ली डेयरडेविल्स के खिलाफ करो या मरो के मुकाबले में नाबाद अर्धशतक ठोक कर अपनी टीम को प्लेऑफ में पहुंचाया था।
 
इनको रोकना मुश्किल 
बेंगलुरू टीम में यदि विराट सबसे खतरनाक बल्लेबाज हैं तो उनके पास शीर्ष क्रम में क्रिस गेल और एबी डीविलियर्स के रूप में दुनिया के ऐसे दो खतरनाक बल्लेबाज हैं जो दुनिया के किसी भी गेंदबाजी क्रम को अपने दिन ध्वस्त कर सकते हैं। गुजरात के कप्तान सुरेश रैना के लिए बेंगलुरू के इन तीन शेरों को काबू करना सबसे बड़ी चुनौती होगी। यदि रैना विपक्षी कप्तान विराट को सस्ते में निपटा गए तो आधी जंग तो वह उसी समय जीत लेंगे।
 
रैना के पास भी ये 'धुरंधर' मौजूद
दूसरी तरफ आईपीएल की नई टीम गुजरात ने अपने प्रदर्शन से सभी को चौंकाया है। कप्तान रैना का बल्ला शुरूआती मैचों में उतना सिर चढ़कर नहीं बोला जितने उनके पिता बनने के बाद बोल रहा है। एक बेटी के पिता बने रैना ने हॉलैंड से लौटने के बाद दो मैच विजयी अर्धशतक जमाए हैं और वह आईपीएल की अपनी पुरानी फार्म में दिखाई देने लगे हैं। रैना के पास भी न्यूजीलैंड के धुरंधर ब्रैडन मैकुलम, आॅस्ट्रेलिया के आरोन फिंच और कैरेबियाई जोड़ी ड्वेन स्मिथ तथा ड्वेन ब्रावो जैसे खतरनाक हथियार हैं जो बेंगलुरू के योद्धाओं पर अंकुश लगा सकते हैं।
 
गेंदबाजी में बेहतर गुजरात 
गेंदबाजी को देखें तो गुजरात की टीम ज्यादा बेहतर दिखाई देती है। गुजरात के मध्यम तेज गेंदबाजों प्रवीण कुमार और धवल कुलकर्णी ने बेहतर गेंदबाजी की है जबकि स्मिथ ने विपक्षी बल्लेबाजों को अपेन कौशल से चौंकाया है। स्मिथ टूर्नामेंट में 8 रन पर 4 विकेट का अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर चुके हैं। ब्रावो को डेथ ओवरों का सबसे माहिर गेंदबाज माना जाता है। ऑलराउंडर और लेफ्ट आर्म स्पिनर रवींद्र जडेजा भी बल्लेबाजों को छकाने की क्षमता रखते हैं।
 
गेंदबाजी में कमजोर बेंगलुरू 
बेंगलुरू गेंदबाजी के मामले में थोड़ा कमजोर है और उसने अपनी अधिककतर जीत बल्लेबाजों के दम पर हासिल की है लेकिन विराट को अपने गेंदबाजों के लिये इस बात से हौसला मिल सकता है कि उन्होंने कल दिल्ली को मात्र 139 रन पर रोक दिया था। विराट को अपने गेंदबाजों खासतौर पर लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल से खासी उम्मीदें रहेंगी जिन्होंने दिल्ली के खिलाफ 32 रन देकर 3 विकेट लिये थे। शेन वॉटसन,श्रीनाथ अरङ्क्षवद और स्टुअर्ट बिन्नी ने यदि नियंत्रण दिखाया तो विराट अपनी टीम को फाइनल तक ले जा सकते हैं।
 
विराट से एक ओर शतक की उम्‍मीद 
दोनों टीमों ने विस्फोटक बल्लेबाजों की मौजूदगी से आईपीएल नौ का पहला क्वालिफायर निश्चित रूप से विस्फोटक, रोमांचक और पैसा वसूलने वाला होगा। मैच में सभी की निगाहें सिर्फ और सिर्फ विराट पर लगी रहेंगी कि क्या वह एक और आतिशी शतक बनाकर अपनी टीम को जीत दिलाते हैं। 
 
रैना-विराट में रिकाॅर्ड की भी टक्कर
रैना और विराट आईपीएल के इतिहास में दो ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्होंने 4000 रनों का आंकड़ा पार किया है। रैना के इस समय 145 मैचों में 34.13 के औसत से 4096 रन हैं जबकि विराट के 137 मैचों में 38.26 के औसत से 4056 रन हैं। रैना ने जहां एक शतक और 28 अर्धशतक लगाए हैं वहीं विराट ने चार शतक और 25 अर्धशतक बनाए हैं। विराट के चारों शतक इसी सत्र में बने हैं।
 
चौके-छक्के उड़ाने के मामले में भी दोनों खिलाड़ी लगभग बराबरी पर हैं। रैना ने 360 चौके और 160 छक्के उड़ाए हैं जबकि विराट ने 354 चौके और 146 छक्के उड़ाए हैं। विराट ने इस सत्र में कमाल की बल्लेबाजी की है और वह अब तक 14 मैचों में 919 रन ठोक चुके हैं। यदि विराट के बल्ले का यही सिलसिला बरकरार रहा तो वह एक टूर्नामेंट या सीरीज में 1000 रन बनाने का नया रिकाॅर्ड बना देंगे। दूसरी तरफ रैना ने इस सत्र में 13 मैचों में 397 रन बनाए हैं।
 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »