20 Apr 2024, 14:09:36 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
IPL 2018

गुजरात की लगातार तीसरा हार, पांच विकेट से जीता हैदराबाद

By Dabangdunia News Service | Publish Date: May 6 2016 7:50PM | Updated Date: May 6 2016 11:54PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

हैदराबाद। मुस्तफिजुर रहमान और भुवनेश्वर कुमार की धारदार गेंदबाजी के बाद शिखर धवन की जुझारू पारी से सनराइजर्स हैदराबाद ने इंडियन प्रीमियर लीग मैच में शुक्रवार को यहां गुजरात लायंस को कम स्कोर वाले मैच में पांच विकेट से हरा दिया।
 
सनराइजर्स ने मुस्तफिजुर (17 रन पर दो विकेट) और भुवनेश्वर (28 रन पर दो विकेट) की उम्दा गेंदबाजी से लायंस को छह विकेट पर 126 रन के स्कोर पर रोकने के बाद धवन (नाबाद 47) की पारी की मदद से 19 ओवर में पांच विकेट पर 129 रन बनाकर जीत दर्ज की। धवन ने 40 गेंद की अपनी पारी में छह चौके मारे।
 
लायंस की ओर से धवल कुलकर्णी ने 17 रन देकर दो विकेट जबकि ड्वेन ब्रावो ने 14 रन देकर दो विकेट चटकाए लेकिन टीम को लगातार तीसरी हार से नहीं बचा पाए। इससे पहले सनराइजर्स की तरफ से आशीष नेहरा (चार ओवर में 23 रन) ने किफायती गेंदबाजी करके लायंस को दबाव में रखा जबकि बरिंदर सरन (21 रन पर एक विकेट) और मोइजेस हेनरिक्स (24 रन पर एक विकेट) ने भी एक-एक विकेट चटकाया। 
 
आरोन फिंच ने 30 रन के निजी स्कोर पर मिले जीवनदान का फायदा उठाते हुए 42 गेंद में तीन चौकों और एक छक्के की मदद से नाबाद 51 रन की पारी खेलकर लायंस को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया। सनराइजर्स ने 21 अप्रैल को राजकोट में लायंस के खिलाफ हुआ पहले चरण का मैच भी 10 विकेट से जीता था। टीम के आठ मैचों में पांच जीत से 10 अंक हो गए हैं जबकि लगातार तीसरी हार के बाद लायंस के 10 मैचों में छह जीत से 12 अंक हैं।
 
लक्ष्य का पीछा करने उतरे सनराइजर्स को वार्नर (17 गेंद में 24 रन) ने तेज शुरूआत दिलाई। वार्नर ने प्रवीण कुमार के पहले ओवर में चौका जड़ने के बाद प्रदीप सांगवान के अगले ओवर में दो छक्के मारे लेकिन कुलकर्णी की गेंद पर प्रवीण को कैच दे बैठे।
 
केन विलियमसन (06) ने कुलकर्णी पर चौके के साथ खाता खोला लेकिन प्रवीण की गेंद पर ड्वेन स्मिथ को कैच देकर पवेलियन लौट गए।  सनराइजर्स के 50 रन नौवें ओवर में पूरे हुए। मोइजेस हेनरिक्स भी 16 गेंद में 14 रन बनाने के बाद ब्रावो की गेंद पर विकेटकीपर दिनेश कार्तिक को कैच दे बैठे।
 
धवन ने हालांकि एक छोर संभाले रखा। उन्होंने चाइनामैन गेंदबाज शिविल कौशिक पर चौके जड़ने के बाद सांगवान पर भी लगातार दो चौके मारे। आईपीएल नौ में पहला मैच खेल रहे युवराज सिंह 14 गेंद में पांच रन बनाने के बाद कुलकर्णी की गेंद पर सांगवान को कैच दे बैठे जिससे सनराइजर्स का स्कोर चार विकेट पर 81 रन हो गया।
 
सनराइजर्स को अंतिम पांच ओवर में जीत के लिए 36 रन की दरकार थी। धवन ने कुलकर्णी जबकि दीपक हुड्डा (18) ने कौशिक पर चौका मारा। ब्रावो ने हुड्डा को कार्तिक के हाथों कैच कराके लायंस की उम्मीद जगाई। नमन ओझा (नाबाद नौ) ने 19वें ओवर में प्रवीण पर चौका जड़ा जबकि धवन ने अंतिम दो गेंदों पर चौके के साथ टीम को जीत दिला दी। 
 
इससे पहले फिंच के अलावा लायंस के अन्य बल्लेबाज टिककर नहीं खेल पाए। कप्तान सुरेश रैना (20), अपना 100वां आईपीएल और 300वां टी-20 मैच खेल रहे ब्रावो (18) और जडेजा (18) अच्छी शुरूआत को बड़ी पारी में बदलने में नाकाम रहे। टीम अंतिम सात ओवर में 48 रन ही जुटा सकी।
 
वार्नर ने टाॅस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया जिसके बाद लायंस ने 14वीं गेंद पर खाता खोला जो आईपीएल के इतिहास में सबसे धीमी शुरूआत है। भुवनेश्वर ने पहला जबकि नेहरा ने दूसरा ओवर मेडन फेंका। 
 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »