24 Apr 2024, 00:29:19 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
IPL 2018

दिल्ली का विजय अभियान रोककर पुणे ने जगाई आस .....

By Dabangdunia News Service | Publish Date: May 5 2016 11:56PM | Updated Date: May 5 2016 11:56PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

नई दिल्ली। रजत भाटिया की कसी हुई गेंदबाजी के बाद सलामी बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे की सधी हुई पारी और अन्य बल्लेबाजों के उपयोगी योगदान से राइजिंग पुणे सुपरजाइंट्स ने गुरूवार को यहां दिल्ली डेयरडेविल्स को उसके घरेलू मैदान फिरोजशाह कोटला पर आखिरी मैच में सात विकेट से हरा कर आईपीएल नौ में अपनी उम्मीदें जीवंत रखी।
 
टॉस गंवाने के बाद बल्लेबाजी के लिए उतरे डेयरडेविल्स के बल्लेबाजों ने क्रीज पर पांव जमाने के बाद अपने विकेट गंवाए। कप्तान जेपी डुमिनी (32 गेंदों पर 34), करूण नायर (23 गेंदों पर 32), सैम बिलिंग्स (15 गेंदों पर 24), कार्लोस ब्रेथवेट (आठ गेंद पर 20) और संजू सैमसन (17 गेंदों पर 20 रन) सभी के पास दमदार पारी खेलने का मौका था लेकिन उन्होंने जल्दबाजी में अपने विकेट गंवाए, जिससे डेयरडेविल्स सात विकेट पर 162 रन तक ही पहुंच पाया। 
 
सुपरजाइंट्स के गेंदबाजों की भी तारीफ करनी होगी, जिन्होंने बल्लेबाजों को हावी नहीं होने दिया। रजत भाटिया उसके सबसे सफल गेंदबाज रहे। उन्होंने 22 रन देकर चार विकेट लिए। इसके बाद रहाणे (48 गेंदों पर नाबाद 63) और आईपीएल में अपना पहला मैच खेल रहे उस्मान ख्वाजा (27 गेंदों पर 30) ने पहले विकेट के लिए 50 गेंदों पर 59 रन जोड़कर सुपरजाइंट्स को ठोस लेकिन धीमी शुरुआत दिलायी। 
 
उन्होंने इसके बाद सौरभ तिवारी (21 के साथ 45 और महेंद्र सिंह धोनी) 20 गेंदों पर दो छक्कों की मदद से 27 रन के साथ 42 रन की उपयोगी साझेदारियां की। तिसारा परेरा ने आखिर में पांच गेंदों पर नाबाद 14 रन बनाकर सुपरजाइंट्स का स्कोर तीन विकेट पर 166 रन पर पहुंचाया।
पुणे के लिए यह करो या मरो वाला मैच था। उसकी यह नौवें मैच में तीसरी जीत है जिससे उसके छह अंक हो गए। दिल्ली को आठवें मैच में तीसरी और कोटला में दूसरी हार झेलनी पड़ी। उसके अब आठ मैचों में दस अंक है और वह पहले की तरह तीसरे स्थान पर बना हुआ है।
 
सुपरजाइंट्स की सलामी जोड़ी के रूप दो एक जैसे मिजाज वाले बल्लेबाज क्रीज पर उतरे। ख्वाजा और रहाणे को लंबे शाॅट खेलने के लिए नहीं जाना जाता है और इसलिए शुरू से इन दोनों ने खाली स्थानों से गेंद निकालने पर ध्यान दिया। ख्वाजा ने इस बीच आॅफ स्पिनर जयंत यादव पर छक्का भी जमाया लेकिन इसके अलावा अधिकतर समय वह स्पिनरों के सामने जूझते रहे। अमित मिश्रा ने आखिर में उन्हें अपनी गुगली पर गच्चा दिया और सैमसन ने स्टंप आउट करने में गलती नहीं की।
 
मिश्रा ने गुगली पर अधिक भरोसा दिखाया। सौरभ तिवारी ने उनकी ऐसी ही एक गेंद को दर्शकों के बीच पहुंचाया लेकिन डेयरडेविल्स की तरह सुपरजाइंट्स के बल्लेबाज भी कुछ अवसरों पर ही दर्शकों में जोश भर पाए। उदघोषक की कोशिश भी उनको उत्साहित करने में नाकाम रही। सुपरजाइंट्स के लिए हालांकि स्कोर बोर्ड का चलायमान रहना महत्वपूर्ण था और उसके बल्लेबाज इसमें सही राह पर आगे चल रहे थे।
 
दर्शकों में जोश तिवारी (21) के आउट होने से भरा क्योंकि इसके बाद उनके चहेते धोनी ने क्रीज पर कदम रखा। उनका गेंदबाज पवन नेगी के सिर के ऊपर से लगाया गया छक्का सही मायनों में गगनचुंबी था, जो अंबडेकर स्टेडियम छोर के तीसरी मंजिल से टकराया। इस बीच रहाणे ने 38 गेंदों पर अपने कॅरियर का 29वां और इस सत्र का पांचवां शतक पूरा किया। इमरान ताहिर ने अपने पहले तीन ओवर में केवल 12 रन दिए जबकि मिश्रा का आखिरी ओवर किफायती रहा जिससे गेंद और रनों के बीच अंतर बढ़ गया।
 
पुणे को आखिरी तीन ओवर में 37 रन की जरूरत थी। डुमिनी ने ऐसे में ताहिर की जगह मोहम्मद शमी को गेंद थमायी जिन्होंने 18वें ओवर में 20 रन लुटा दिए। उन्होंने पांच वाइड की जबकि धोनी ने इसके बाद चौका और छक्का लगाया। ताहिर छोर बदलकर आए लेकिन उन्होंने धोनी को मिडविकेट पर कैच करवा दिया लेकिन तारीफ करनी होगी बिलिंग्स की जिन्होंने छक्के को कैच में बदला। परेरा ने हालांकि इसका असर नहीं पड़ने दिया उन्होंने ताहिर पर दो लंबे छक्के लगाकर पुणे की जीत सुनिश्चित कर दी।
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »