23 Apr 2024, 20:40:25 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
IPL 2018

धोनी से कप्तानी के गुर सीखे: होल्डर

By Dabangdunia News Service | Publish Date: May 26 2015 1:59PM | Updated Date: May 26 2015 1:59PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

नई दिल्ली। वेस्टइंडीज की वनडे टीम के युवा कप्तान जैसन होल्डर को लगता है कि चेन्नई सुपरकिंग्स के साथ बिताए गए दिनों में उन्हें किसी और से नहीं बल्कि भारत के सीमित ओवरों की टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी से नेतृत्वकौशल के गुर सीखने को मिले थे।

होल्डर ने कहा धोनी प्रभावशाली व्यक्ति हैं। सही मायनों में वह लीडर हैं और इंडियन प्रीमियर लीग में चेन्नई सुपरकिंग्स की तरफ से खेलते हुए मुझे यह अहसास हुआ था। कप्तान के रूप में मैं प्रेरणा के लिए मैं हमेशा धोनी की नेतृत्वक्षमता के गुणों पर गौर करता हूं।

कैरेबियाई कप्तान से पूछा गया कि वह धोनी के किन गुणों को अपनी कप्तानी में समाहित करना चाहेंगे, उन्होंने कहा धोनी जिस तरह से दबाव से निपटते हैं वह बेजोड़ हैं। यही वजह है कि विभिन्न देशों के खिलाड़ियों की टीम का नेतृत्व करते हुए उन्होंने इतना कुछ हासिल किया। उनसे काफी कुछ सीखा जा सकता है। वेस्टइंडीज ने अभी तीनों प्रारूप में अलग अलग कप्तान नियुक्त किए हैं।

होल्डर उनमें से एक हैं। रिकार्ड के लिए बता दें कि वह 2014 में सनराइजर्स हैदराबाद की तरफ से आईपीएल में खेले थे लेकिन वेस्टइंडीज के अंतरराष्ट्रीय कार्यक्रम के कारण इस बार आईपीएल में नहीं खेल पाए। होल्डर ने स्वदेश में बैठकर आईपीएल का लुत्फ उठाया और उन्हें खुशी है कि इस दौरान वह इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट श्रृंखला खेलने में सफल रहे।

  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »