19 Apr 2024, 23:36:39 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
IPL 2018

रायल चैलेंजर्स की राजस्थान रायल्स पर बड़ी जीत

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Apr 24 2015 11:19PM | Updated Date: Apr 25 2015 12:10AM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

अहमदाबाद। आस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज मिशेल स्टार्क की अगुवाई में गेंदबाजों के बेहतरीन प्रदर्शन और विराट कोहली की कप्तानी पारी की मदद से रायल चैलेंजर्स बेंगलूर ने आईपीएल आठ के एकतरफा मुकाबले में यहां राजस्थान रायल्स को 23 गेंद शेष रहते हुए नौ विकेट से करारी शिकस्त दी। 
 
 
आरसीबी के गेंदबाजों ने रायल्स को नौ विकेट पर 130 रन पर रोक दिया। स्टार्क ने आक्रमण की अगुवाई अच्छी तरह से की और 22 रन देकर तीन विकेट लिये। मध्यम गति के गेंदबाज हर्षल पटेल (23 रन देकर दो विकेट), लेग स्पिनर यजुवेंद चाहल (25 रन देकर दो विकेट) और बायें हाथ के स्पिनर इकबाल अब्दुल्ला (28 रन देकर एक विकेट) ने उनका अच्छा साथ दिया। रायल्स के बल्लेबाजों ने बेहद लचर प्रदर्शन किया। उसकी तरफ से स्टीवन स्मिथ ने सर्वाधिक 31 रन बनाये।
 
 
कोहली एंड कंपनी के सामने लक्ष्य छोटा था और उन्होंने इसे बौना साबित करने में भी कोई कसर नहीं छोड़ी। कोहली (नाबाद 62) ने बल्लेबाजों की अगुवाई अच्छी तरह से की और एबी डिविलियर्स (नाबाद 47) ने उनका पूरी तरह से साथ दिया। इन दोनों ने दूसरे विकेट के लिये 98 रन की अटूट साझेदारी की जिससे आरसीबी ने 16.1 ओवर में एक विकेट पर 134 रन बनाकर टूर्नामेंट में अपनी दूसरी जीत दर्ज की। 
 
 
आरसीबी के अब पांच मैचों में चार अंक हो गये हैं। रायल्स की यह सात मैच में दूसरी हार है लेकिन इसके बावजूद वह दस अंक लेकर अंकतालिका में शीर्ष पर बना हुआ है। 
 
 
क्रिस गेल (17 गेंद पर 20 रन) ने पिछले मैच में बाहर बैठने के बाद वापसी की। उन्होंने क्रिस मौरिस के दूसरे ओवर में दो चौके और मिड आन पर छक्का जड़कर अपने सदाबहार रंग में लौटने के संकेत दिये लेकिन शेन वाटसन के बाउंसर पर देर से पुल करने का फैसला उन्हें महंगा पड़ा। गेंद उनके बल्ले का उपरी किनारा लेकर विकेटकीपर संजू सैमसन के पास चली गयी। 
 
 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »