20 Apr 2024, 11:42:21 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android

इंदौर। स्वाइन फ्लू से आज यहां एक महिला की मौत हो गई जिससे इस वर्ष इस घातक बीमारी के कारण मृतकों की संख्या बढ़कर 36 हो गई है। समेकित रोग निगरानी कार्यक्रम (आईडीएसपी) की जिला प्रभारी डॉ. आशा पंडित ने बताया कि एच1एन1 संक्रमित 48 वर्षीय एक महिला की शहर के एक निजी अस्पताल में मौत हो गई। वह शाजापुर जिले की रहने वाली थी। उसका अस्पताल में पिछले 10 दिनों से उसका इलाज चल रहा था।

उन्होंने बताया कि शहर के अस्पतालों में फिलहाल स्वाइन फ्लू के 12 मरीज भर्ती हैं जिनमें से 11 की हालत नाजुक बनी हुई है। पंडित ने बताया कि एक जनवरी से अब तक स्थानीय अस्पतालों में 128 मरीजों में स्वाइन फ्लू की पुष्टि हुई जिनमें से 36 लोगों ने दम तोड़ दिया। मृतकों में 21 लोग इंदौर जिले के रहने वाले थे। शेष 15 मरीज दूसरे जिलों से इलाज के लिए इंदौर पहुंचे थे। 

  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »