24 Apr 2024, 11:59:34 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android

इंदौर। 1जुलाई से देश में लागू होने वाले जीएसटी की जटिलता के विरोध में 30 जून को मप्र के कारोबारी अपना कारोबार पूरी तरह से बंद रखेंगे। इस बंद को लेकर सभी छोटे और बड़े व्यापारियों ने समर्थन दिया है। बंद को लेकर व्यापारियों के मध्य बने माहौल को देखकर यह लग रहा है कि 30 जून को आम जनता को चाय-पोहे भी नसीब नहीं होंगे। अहिल्या चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के अध्यक्ष रमेश खंडेलवाल के अनुसार 30 जून को इंदौर के साथ ही पूरे मप्र में कोई भी व्यापारी अपनी दुकान नहीं खोलेगा।
 
चाय-पोहे-समोसे वाले भी अपना कामकाज बंद रखेंगे। वहीं बंद को मप्र केमिस्ट एसोसिएशन का भी सहयोग मिल गया है। केमिस्ट एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष गौतम जीन ने सभी दवा दुकान संचालकों को अपनी दुकानें बंद रखने को कहा है। अहिल्या चैंबर के पदाधिकारियों के अनुसार जीएसटी विरोध में होने वाले इस बंद में छत्तीसगढ़ के व्यापारिक संगठन भी शामिल हो गए हैं। 
 
बैठक में तय होगी बंद की रूपरेखा
बंद की रूपरेखा के लिए 28 जून को शहर के दो सबसे बड़े व्यापारिक संगठनों की बैठक है। अहिल्या चैंबर ऑफ कॉमर्स की बैठक शाम चार बजे न्यू सियागंज स्थित मशीनरी ट्रेडर्स के हाल में आयोजित की गई है। बैठक के लिए सभी व्यापारियों को सूचित किया जा चुका है। वहीं मालवा चैंबर ऑफ कॉमर्स की बैठक शाम 4.30 बजे दवा बाजार में आयोजित की गई है। मालवा चैंबर के अध्यक्ष अजित सिंह नारंग का कहना है कि बंद को लेकर बैठक में रूपरेखा बनाई जाएगी। 
 
इस संबंध में दिल्ली से अखिल भारतीय व्यापार उद्योग मंडल का एक पत्र भी मालवा चैंबर को प्राप्त हुआ है। वहीं मप्र कपड़ा महासंघ के बैनर तले बुधवार को प्रदेशभर के कपड़ा कारोबारी इंदौर में एकत्रित हो रहे हैं। गणेशगंज स्थित क्लाथ मार्केट स्कूल में सुबह 11.30 बजे से बैठक प्रारंभ होगी, जिसमें जीएसटी विरोध की तैयारियों को अंतिम रूप दिया जाएगा।
 
उद्योग जगत ने नहीं दिया समर्थन
प्रदेश और देश के लगभग सभी व्यापारियों द्वारा जीएसटी की जटिलताओं का विरोध किया जा रहा है, किंतु मप्र के उद्योगपतियों ने 30 जून को होने वाले बंद को अपना समर्थन नहीं दिया है। लघु उद्योग भारती मप्र के उपाध्यक्ष महेश गुप्ता का कहना है कि 30 जून के बंद को हमारा समर्थन नहीं है। छोटे और बड़े सभी उद्योगपति 30 जून को अपनी फैक्टरी खुली रखेंगे। जीएसटी उद्योगों के हित में है। एसोसिएशन ऑफ इंडस्ट्रीज मप्र के सचिव योगेश मेहता ने भी बंद को समर्थन देने से इनकार कर दिया है।
 
... तो दुकान पर लग जाएगा ताला
जीएसटी के विरोध को लेकर व्यापारियों के मध्य माहौल बानाने का काम भी संगठनों द्वारा किया जा रहा है। संगठन से जुड़े सदस्य सभी कारोबारियों को वॉट्सऐप मैसेज भेजकर जीएसटी से होने वाली परेशानियों के बारे में बता रहे हैं। इन मैसेजों में कहा जा रहा है कि ‘जागो व्यापारी बंधु जागों, कब तक जुल्म सहते रहोगे, यदि अभी विरोध नहीं किया तो अपनी-अपनी दुकान पर ताला लगाकर घर बैठना पड़ेगा, सरकार को व्यापारिक शक्ति दिखाओ, जागो व्यापरी जागो’ इस तरह के कई मैसेज व्यापारियों द्वारा एक दूसरे को भेजे जा रहे हैं। इसके अलावा कई तरह के फनी मैसेज भी प्रसारित हो रहे हैं।
 
बंद रखेंगे कारोबार
30 जून को पूरा मप्र बंद रहेगा। छोटी व बड़ी सभी दुकानें अपना कारोबार बंद रखेगी। दवाई वालों ने भी दिया समर्थन, होटल भी नहीं खुलेगी।
- रमेश खंडेलवाल, अध्यक्ष, अहिल्या चैंबर ऑफ कॉमर्स

रणनीति करेंगे तैयार
बंद को लेकर आज 4.30 बजे व्यापारियों की बैठक है। बैठक में बंद की रणनीति तैयार की जाएगी। 
- अजित सिंह नारंग, अध्यक्ष, मालवा चेंबर ऑफ कॉमर्स
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »