24 Apr 2024, 19:50:34 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android

इंदौर। लूट, अवैध हथियार सप्लाय करने व हत्या में फरार सुपारी किलर शाकिर उर्फ बकरी की गिरफ्तारी का अधिकृत खुलासा पुलिस ने कर दिया है। उसे क्राइम ब्रांच और गौतमपुरा पुलिस ने चोरी की बाइक पर घूमते लोडेड पिस्टल सहित पकड़ा था। आरोपी मंदसौर के डोडा चूरा तस्करों से सुपारी लेकर भाजपा नेता की हत्या सहित अन्य मामलों में फरार था। तलाशी में आरोपी से दो दर्जन से ज्यादा सिमकार्ड भी बरामद हुए हैं।
 
एसपी (पश्चिम) मनीष अग्रवाल के मुताबिक गिरफ्तार आरोपी का नाम शाकिर उर्फ नजर उर्फ बकरी पिता अहमद नूर (30) निवासी ग्राम खेड़ा जलोदिया (गौतमपुरा) है। तलाशी में उससे विभिन्न कंपनियों की 25 सिम और पंजाब नेशनल बैंक की पर्ची मिली थी। जब्त बैंक पर्ची दिल्ली के नसीम खान के खाते की है।
 
जून 2014 में ग्राम काई में सेवा सहकारी संस्था के सेक्रेटरी सत्यनारायण गौड़ और सेल्समैन रामकरण राठौड़ पर फायरिंग कर की गई 28 लाख की लूट में आरोपी की तलाश थी। कड़की के चलते शाकिर ने निसार के साथ मिलकर एक माह पहले लूट की साजिश रच ली थी। इसके लिए सिकलीगरों से पिस्टल खरीदी थी। लूट के रुपए बरामद करने के लिए उसे 28 जून तक रिमांड पर लिया है। 28 लाख की लूट में पूछताछ के बाद छोड़ने पर शाकिर बकरी फरार होकर राजस्थान, अहमदाबाद और वहां से दिल्ली भाग गया था।
 
दिल्ली में किन्नर के साथ रह रहा था
 2015 में एसपी (पश्चिम) ने उस पर दस हजार का इनाम घोषित किया था। दिल्ली में वह बड़ी झील, खुरेजी रशीद मार्केट में किन्नर कशिश उर्फ प्यार के साथ रह रहा था। कशिश ने भी शाकिर के प्यार में पड़कर थाईलैंड जाकर जेंडर (स्त्री) चेंज करा लिया था। इसके अलावा शाकिर के मुस्कान, सलीम, माया, हाजी, रानी, करीना व अन्य किन्नरों के साथ रहने की बात भी सामने आई है।
 
बाबू शूटर लाया अपराध की दुनिया में 
-गौतमपुरा का निसार शाकिर का खास दोस्त है। इसका भाई बाबू फकीर उर्फ बाबू शूटर ही शाकिर को अपराध की दुनिया में ले गया।
-2008-09 में शाकिर पहली बार बाबू फकीर के साथ गंधवानी में वारिया गांव के जंगल 2 सिकलीगर त्रिलोक व ईश्वर से पांच कट्टे लाया था। 
-2008-09 में ही बाबू व शाकिर ने कालूखेड़ा में बालाराम की हत्या की थी। ये शाकिर द्वारा की गई पहली हत्या थी। इसकी सुपारी बाबू ने दो लाख रुपए में ली थी। इसमें शाकिर साढ़े तीन साल जेल में रहा था।
-बाबू के हत्या में जेल में बंद होने के बाद से ही शाकिर आख्यापुरा (राजस्थान) के इमरान के साथ मिलकर वारदात कर रहा था।
-जेल से छूटने के बाद वह गंधवानी के सिकलीगरों से हथियार लाकर बेचने लगा। शाकिर फरारी में जहां भी गया, पिस्टल और कट्टे बेचे। उसने नौगवां (राजस्थान) में सबसे ज्यादा फरारी काटी। अहमदाबाद में मीरदाता दरगाह पर महीनों फरारी काटी। मंदसौर, जावरा, रतलाम, कांटाफोड़ में फरारी में खूब हथियार बेचे। 
-शाकिर की तीन पत्नियों में एक मुस्लिम, दूसरी हिंदू तो तीसरी कशिश किन्नर है। हिंदू युवती एक रिटायर्ड टीआई की मांगल्या क्रॅसिंग के पास रहने वाली दूसरी पत्नी की बेटी है। 
-बाबू आक्यापुर, नौगवां में हुई शिराज खान की हत्या में जावरा जेल में है। बाबू के साथ शाकिर और फिरोज लाला भी आरोपी हैं।
-शाकिर ने बाबू के साथ बालाराम निवासी जड़वासा, ढोढर की हत्या की थी। इसमें वह तीन साल जेल में रहा। दोनों ने दो लाख लेकर हत्या की थी। 

इन मामलों में था फरार
-रतलाम के सैलाना और बिलपांक थाना क्षेत्र से आर्म्स एक्ट में।
-जावरा (रतलाम) में सितंबर 2014 में हुई भाजपा नेता सूर्यवंशी की हत्या में। 
-बड़नगर (उज्जैन) में उसकी दोस्ती एक मौलाना की लड़की से हो गई थी। मामले का पता चलने पर मौलाना ने शाकिर पर छेड़छाड़ का केस दर्ज करा दिया था। इसमें भी आरोपी फरार है।

दो पुलिकर्मियों से संबंध
डीआईजी हरिनारायणचारी मिश्र के अनुसार शाकिर से पूछताछ में उसके दो पुलिसकर्मियों से संबंध होने की बात सामने आई है। साबित होने पर उन्हें बख्शा नहीं जाएगा।
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »