19 Apr 2024, 14:05:56 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Lifestyle

बारिश के मौसम में अपनी ज्वेलरी का रखें खास ख्याल

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Aug 2 2017 9:56AM | Updated Date: Aug 2 2017 9:56AM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

ज्वेलरी आपके पूरे लुक को पूरी तरह से बदल देती है। वहीं अपनी खूबसूरती में चार चांद लगाने वाली ज्वेलरी का अगर आप अच्छी तरह से ध्यान नहीं रखती हैं तो इनका रंग फीका पड़ने लगता है और इनकी चमक भी खो जाती है। ध्यान नहीं रखने पर रंग फीका पड़ने के साथ ही ये आसानी से टूट भी सकती हैं। ज्वेलरी सस्ती हो या महंगी उसे खास देखभाल की जरूरत होती है। आपको इसे ठीक तरह से पैक करके ही रखना चाहिए। आज हम आपको बता रहे हैं कि किस तरह आप अपनी ज्वेलरी की देखभाल कर उसकी चमक को बनाए रख सकते हैं।
 
अच्छी तरह साफ कर रखें
ज्वेलरी की चमक को बनाए रखने के लिए उसे अच्छी तरह से साफ करके और सुखाकर रखें। गले का हार हो, अंगूठी, ब्रेसलेट, ईयर रिंग या फिर कोई भी ज्वेलरी आइटम हो, आपको उसे किसी क्रीम, लोशन, परफ्यूम और आॅयल या पानी से साफ करके ही रखना है। ज्वेलरी को पहनने से पहले उस पर क्रीम या परफ्यूम लगाना ना भूलें। सभी ज्वेलरी को अलग-अलग बॉक्स में रखें ताकि उनका रंग एक-दूसरे की वजह से खराब ना हो। आप चाहें तो एक बड़े से बॉक्स में अलग-अलग ज्वेलरी के छोटे बॉक्स भी रख सकती हैं। 
 
पहनने के बाद सफाई जरूरी
कभी-कभी ज्वेलरी पहनने के बाद अंगूठी, ईयर रिंग और गले का हार पहनने के बाद उस पर साबुन, तेल या परफ्यूम लग जाता है। इसकी वजह से ज्वेलरी पर कालापन आ सकता है या उनकी चमक जा सकती है। इससे बचने के लिए ज्वेलरी पहनने के बाद उसे साफ करना बिलकुल ना भूलें। ज्वेलरी को किसी सुरक्षित जगह पर ही रखें। गले के हार को उसके हुक्स में डालकर रखें और कोई भी ज्वेलरी एक-दूसरे के साथ चिपके ना। कोई भी कीमती ज्वेलरी तो बिल्कुल भी एक-दूसरे से स्पर्श नहीं करनी चाहिए, वरना उस पर जंग लग सकती है। आप चाहें तो एक बड़े से बॉक्स में अलग-अलग ज्वेलरी के छोटे बॉक्स भी रख सकती हैं। 
 
कभी भी पहनकर ना सोएं 
सोने से पहले हमेशा अपनी ज्वेलरी उतार दें। अगर आप सोने से पहले ज्वेलरी नहीं उतारती हैं तो ये आपकी ये लापरवाही ज्वेलरी को खराब भी कर सकती है। वहीं इस वजह से इसके टूटने का खतरा भी बना रहता है। वहीं ज्वेलरी पहनकर सोन पर आपकी त्वचा भी स्क्रैच पड़ सकते हैं। 
 
सुखाकर रखें
भूलकर भी पूल में ज्वेलरी पहनकर ना जाएं। इसके अलावा कपड़े या बर्तन धोते समय भी ज्वेलरी पहनकर ना रखें। इससे वो अपनी चमक खो सकते हैं। कभी भी ज्वेलरी को कपड़े में लपेटकर ना रखें। वेलवेट का कपड़ा ज्वेलरी की चमक को कम कर सकता है। इसलिए आप चाहें तो सूती कपड़े में ज्वेलरी को लपेटकर रख सकती हैं। 

 

  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »