25 Apr 2024, 21:53:15 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Lifestyle

ऐसे चमक उठेंगे आपके गहने

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Jul 15 2017 11:58AM | Updated Date: Jul 15 2017 11:58AM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

महिलाओं को गहने पहनने का काफी शौक होता है। उनके पास सोने और चांदी के गहनों के अलावा कई आर्टिफिशयल ज्वेलरी भी होती हैं, जिन्हें वे रोजाना बदल-बदलकर पहनती हैं जिससे गहनों की चमक फीकी पड़ जाती है। ऐसे में वे चमकते रहें, इसके लिए कुछ आसान तरीके अपना सकते हैं। 
 
-  चांदी के गहने में कुछ समय के बाद कालापन आ जाता है और उनकी चमक खराब हो जाती है। ऐसे में अगरबत्ती की राख को गहनों पर रगड़ें जिससे गहने एक दम साफ हो जाएंगे।
 
- पर्ल (मोती) की ज्वेलरी काफी महंगी होती है और पहनने में भी बहुत खूबसूरत लगती है, लेकिन रोजाना पहनने की वजह से इनका रंग खराब हो जाता है। इसके लिए मोतियों को कच्चे दूध में डुबोकर ब्रश से हल्के हाथ से रगड़ें और फिर पानी से साफ करें। 
 
- चांदी के गहनों को जिस डिब्बे में रखें वहां फिटकरी के छोटे-छोटे टुकड़े भी साथ में रख दें इससे गहने काले नहीं होंगे।
 
-  डायमंड ज्वेलरी की चमक बनाए रखने के लिए उसे किसी सॉफ्ट ब्रश से धीरे-धीरे साफ करें फिर पानी से धोकर टिश्यू पेपर से पोंछ लें।
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »