25 Apr 2024, 03:28:52 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
entertainment

जेम्स बॉन्ड आधुनिक मिथक हैं : क्रिस्टोफ वाल्ट्ज

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Oct 26 2015 1:57PM | Updated Date: Oct 26 2015 1:57PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

नई दिल्ली। दो बार ऑस्कर पुरस्कार से नवाजे चुके अभिनेता क्रिस्टोफ वाल्ट्ज का मानना है कि जेम्स बॉन्ड एक आधुनिक मिथक हैं। सैम मेंडेस की नई जेम्स बॉंड फिल्म ‘स्पेक्टर’ में खलनायक की भूमिका निभा रहे 59 वर्षीय वाल्ट्ज बड़े परदे पर 007 जासूस के कारनामे देख कर पले-बढ़े हैं। सीन कोनरी और मौजूदा बॉंड डैनियल क्रैग उनके पसंदीदा अदाकार हैं।

मेक्सिको के कानकुन में फिल्म के प्रमोशन के वक्त वाल्ट्ज ने पत्रकारों से कहा, मैं इतनी कमउम्र का नहीं हूं। इसलिए मुझे सीन कोनरी आश्चर्यजनक ढंग से बहुत याद हैं... अभी डैनियल क्रैग मेरे पसंदीदा बॉंड हैं। लेकिन तब जब मैं जवान था, यह सीन कोनरी थे।

उन्होंने कहा, बॉन्ड आधुनिक मिथक हैं। बॉंड हमारे साथ हैं। हम बॉंड के साथ जीते हैं और बॉन्ड हमारे लिए जीते हैं। वाल्ट्ज ‘स्पेक्टर’ में फ्रांज ओबरहावजर की भूमिका निभाने वाले हैं। उनसे जब पूछा गया कि उनके मुताबिक सर्वश्रेष्ठ जेम्स बॉन्ड खलनायक कौन है तो उनका सीधा सा जवाब था, मैं हूं। ऐसी अफवाहें हैं कि उनकी भूमिका बॉंड के कट्टर विरोधी अर्नस्ट स्टावरो ब्लोफेल्ड की वापसी रेखांकित करती है। बहरहाल वाल्ट्ज इससे इनकार करते हैं।
 
‘स्पेक्टर’ 24वीं बॉंड फिल्म है जिसका निर्माण अल्बर्ट आर. ब्रोक्कोली की ईओएन प्रोडक्शन्स, मेट्रो-गोल्डविन-मेयर स्टूडियोज और सोनी पिक्चर्स एंटरटेनमेंट कर रही हैं। यह भारत में अंग्रेजी, हिंदी, तमिल और तेलुगू भाषाओं में 20 नवंबर 2015 को रिलीज होने वाली है।
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »