24 Apr 2024, 22:32:09 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android

लॉस एंजिलिस। लोगों के दिलों पर पिछले कई संस्करणों से राज करने वाले काल्पनिक कथानक पर आधारित अमेरिकी धारावाहिक ‘गेम आॅफ थ्रोन्स’ ने यहां 2015 के एमी पुरस्कारों में भी अपना जलवा बरकरार रखा और बहुत से बड़े पुरस्कार इसकी झोली में आए। इसके अलावा विओला डेविस ने यहां सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री की ट्रॉफी पर कब्जा कर इतिहास रच दिया। वह ऐसा करने वाली पहली अफ्रीकी अमेरिकी अभिनेत्री हैं।
   

वर्ष 2011 में आए पहले संस्करण से ही ‘गेम आॅफ थ्र्रोन्स’ ने लोगों के बीच अपनी अलग पहचान बना ली थी लेकिन एमी पुरस्कारों में वह असफल ही रहा था। लेकिन इस साल उसने 12 पुरस्कार अपने नाम किए और ऐसा करने वाला वह पहला शो है । इस तरह उसने वर्ष 2000 में ‘द वेस्ट विंग’ के नौ पुरस्कार जीतने के रिकॉर्ड को ध्वस्त कर दिया है।
   

‘गेम आॅफ थ्रोन्स’ के लिए पीटर डिंकलेग को सर्वश्रेष्ठ सहायक कलाकार, डेविड बेनिआॅफ और डी.बी. वेइस को सर्वश्रेष्ठ लेखन, डेविड नटर को असाधारण निर्देशन समेत कई पुरस्कार मिले ।
   

इसके अलावा ‘मैड मेन’ के जोन हम को सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का पुरस्कार दिया गया। उन्हें यह पुरस्कार सात साल के इंतजार के बाद मिला है। लेकिन इस समारोह के दौरान सबसे भावुक पल वह रहा जब ‘हाउ टू गेट अवे विथ मर्डर’ के लिए डेविस को सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री के पुरस्कार से नवाजा गया।
   

डेविस ने इस मौके पर कहा, ‘‘महिलाओं को उनके रंग से केवल एक ही बात अलग करती है और वह है एक अवसर। आप एमी पुरस्कार उन किरदारों के लिए नहीं जीत सकते जो कि हैं ही नहीं। तो इस पुरस्कार का श्रेय लेखकों और उन लोगों को जाता है जिन्होेंने इसके खूबसूरत, सेक्सी, मुख्य महिला और अश्वेत होने के मतलब को पुनर्परिभाषित किया।’’ इसके अलावा एचबीओ को सर्वश्रेष्ठ टेलीविजन का पुरस्कार भी मिला। इसके एक और शो ‘वीप’ को भी कई पुरस्कार मिले।

  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »