17 Apr 2024, 04:02:22 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
entertainment

17 जनवरी को भारत में रिलीज हो रही है 10 Oscars नामांकन से स‍म्‍मालित फिल्‍म....

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Jan 14 2020 1:58AM | Updated Date: Jan 14 2020 1:58AM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

17 जनवरी 2020 में भारत में 10 Oscars नामांकन से स‍म्‍मालित हॉलीवुड फिल्‍म '1917' रिलीज हो रही है इस साल ऑस्कर पुरस्कारों में नामांकन की दौड़ में दूसरे नंबर पर मौजूद चर्चित फिल्म 1917 इसी शुक्रवार को भारत में रिलीज होने जा रही है। फिल्म का इंडिया प्रीमियर बुधवार को होने जा रहा है। फिल्म ने अमेरिका में रिलीज होते ही जबर्दस्त कामयाबी पाई है और इसने लगातार तीन हफ्ते स नंबर वन की पोजीशन पर मौजूद स्टार वार्स - द राइज ऑफ स्काईवॉकर्स को हटाकर पहला स्थान पा लिया है। जेम्स बॉन्ड की चर्चित फिल्म स्काईफाल के निर्देशक सैम मेंडेस की नई फिल्म 1917 ने सोमवार को अमेरिका के लॉस एंजिलिस में घोषित ऑस्कर नामांकनों में 10 श्रेणियों में जगह बनाई है। 11 श्रेणियों में नामांकन पाकर फिल्म जोकर पहले नंबर पर रही। क्वैंटिन टैरिंटिनो की फिल्म वंस अपॉन ए टाइम इन हॉलीवुड को भी 10 श्रेणियों में नामांकित किया गया है। फिल्म आइरिश मैन भी 10 श्रेणियों में नामांकन हासिल करने में सफल रही। फिल्म 1917 द्विताय विश्वयुद्ध के कालखंड में बनी फिल्म है। ये दो ब्रिटिश सैनिकों की कहानी दिखाती है जो एक संदेश को अंतिम छोर तक पहुंचाने के लिए समय के साथ दौड़ लगा रहे हैं। ये संदेश दोनों के सैकड़ों साथी जवानों की जान बचा सकता है। सैम मेंडेस ने इस फिल्म को इस तरह से शूट किया है कि पूरी फिल्म शुरू से आखिर तक वन शॉट फिल्म जैसी लगती है। भारत में इस फिल्म को रिलीज करने की जिम्मेदारी रिलायंस एंटरटेनमेंट ने संभाली है। इसी शुक्रवार को रिलीज होने से पहले फिल्म की एक खास स्क्रीनिंग बुधवार को मुंबई में खास लोगों के लिए रखी गई है। फिल्म 1917 को लेकर भारतीय दर्शक भी काफी उत्सुक रहे हैं। खासतौर से नई पीढ़ी के युवा फिल्म के स्पेशल इफेक्ट्स और इसे फिल्माने की नई व अनोखी तकनीक देखने को लालायित हैं।

 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »