20 Apr 2024, 02:19:21 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Sport

जूनियर महिला एशिया कप हॉकी की तैयारी के लिए शिविर शुरू

By Dabangdunia News Service | Publish Date: May 31 2015 1:44PM | Updated Date: May 31 2015 1:44PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

नई दिल्ली। सातवें जूनियर महिला एशिया कप की तैयारी के लिए भारतीय टीम का शिविर आज से मेजर ध्यानचंद नेशनल स्टेडियम पर शुरू हो गया। इसमें कोच एन एस सैनी के मार्गदर्शन में 48 संभावित खिलाड़ी भाग लेंगे। 5 जून को 33 खिलाड़ियों को चुना जाएगा। जूनियर महिला एशिया कप चीन में पांच से 13 सितंबर तक खेला जाएगा।
   
हॉकी इंडिया के हाई परफार्मेंस निदेशक रोलेंट ओल्टमेंस ने कहा इस साल राष्ट्रीय चैम्पियनशिप काफी उपयोगी रही। हमें अच्छे खिलाड़ी मिले हैं और शिविर में शामिल खिलाड़ी काफी दक्ष है और जल्दी ही अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खेलेंगे।

संभावित खिलाड़ी- गोलकीपर- सोनल मिंज, श्वेता, इंदरप्रीत कौर, दिव्या थेपे, प्रिया रानी, सूरज किस्कु

डिफेंडर- प्रिया, अश्मिता बारला, रूक्मनी डी, रश्मिता मिंज, रजनी सोरेंग, अनुजा सिंह, आरती, सीतामनी टोप्नो, लालहलुन मावी पाचुआव, महिमा चौधरी 

मिडफील्डर- मनप्रीत कौर, पूजा रानी, रंजीता एके, श्यामा तिरगाम, प्रीति दुबे, करिश्मा यादव, नवदीप कौर, श्वेता, रजनी बाला, सुभाषी हेमरोन, निल पी मांजी, लालरूआतफेली एच, लालहमुन मावी फेनाइ, उदिता 

फारवर्ड- रश्मि पीपी, अनिमा मिंज, नरिंदर कौर, पूजा यादव, ज्योति गुप्ता, सोनिका, नवप्रीत कौर, ज्योति, मनीषा, कांति प्रधान, प्रियंका वानखेड़े, सरिता देवी, प्रमिला सोरेंग, अलका डुंगडुंग, संध्या एचपी, नेहा गोयल, नवनीत कौर, प्रतिभा आर्य।
 

  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »