20 Apr 2024, 05:19:10 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Sport

भारत- जापान श्रृंखला के लिए 25 संभावित खिलाड़ियों की घोषणा

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Apr 20 2015 6:59PM | Updated Date: Apr 20 2015 6:59PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

नई दिल्ली। हाकी इंडिया ने भारत और जापान के बीच तीन से नौ मई के बीच भुवनेश्वर में होने वाली श्रृंखला के लिए 25 संभावित खिलाड़ियों की घोषणा की।

इस श्रृंखला से टीम जून में होने वाली एफआईएच हाकी विश्व लीग सेमीफाइनल (पुरूष) की तैयारियां करेगी। श्रृंखला के लिए अभ्यास शिविर 22 से 30 अप्रैल के बीच यहां मेजर ध्यानचंद राष्ट्रीय स्टेडियम में लगाया जाएगा।

भारतीय पुरूष टीम ने हाल में समाप्त हुए 24वें सुल्तान अजलन शाह कप में कांस्य पदक जीता था और वह आगामी टूर्नामेंट में भी अपनी अच्छी फार्म बरकरार रखने की कोशिश करेगी।

मुख्य कोच पाल वान ऐस ने कहा टीम अच्छी स्थिति में है और पिछले एक साल से आत्मविश्वास से भरी है। पिछले टूर्नामेंटों में उन्होंने अच्छा प्रदर्शन किया जिनमें अजलन शाह कप भी शामिल है। संभावित खिलाड़ियों की सूची इस प्रकार है। गोलकीपर- पी आर श्रीजेश, हरजोत सिंह।

रक्षापंक्ति)गुरबाज सिंह, रूपिंदर पाल सिंह, बीरेंद्र लाकड़ा, कोठाजीत सिंह, वी आर रघुनाथ, जसजीत सिंह, गुरमेल सिंह, गुरजिंदर सिंह, हरमनप्रीत सिंह।

मध्य पंक्ति- मनप्रीत सिंह, धर्मवीर सिंह, सरदार सिंह, एस के उथप्पा, चिंगलेनसाना सिंह कांगुजम, प्रदीप मोर। अग्रिम पंक्ति- एस वी सुनील, रमनदीप सिंह, आकाशदीप सिंह, मनदीप सिंह, निक्किन थिम्मया, सतबीर सिंह, दानिश मुज्तबा, ललित उपाध्याय।


 

  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »