20 Apr 2024, 18:09:20 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Sport

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वापसी की कोशिश करेगी महिला हाकी टीम

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Apr 13 2015 4:39PM | Updated Date: Apr 13 2015 4:43PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

हाकबे (न्यूजीलैंड)। लगातार दो हार से बैकफुट पर पहुंची भारतीय महिला हाकी टीम हाकबे कप में यहां अपने अभियान को पटरी पर लाने की कोशिश करेगी लेकिन उसके लिए यह आसान नहीं होगा क्योंकि उसका मुकाबला ऑस्ट्रेलिया जैसी मजबूत टीम से है।
 

पहले दो मैच गंवाने के बाद भारतीय टीम के लिए आखिरी पूल मैच काफी महत्वपूर्ण बन गया है। यह मैच काफी दिलचस्प होगा क्योंकि टीमें हाल में आपस में नहीं टकराई हैं लेकिन ऑस्ट्रेलिया ने दो ड्रा खेले हैं और इससे उसके खिलाड़ी बढ़े मनोबल के साथ मैदान पर उतरेंगे।
 

भारतीय महिलाएं कड़ी चुनौती पेश करने के लिए अपने कौशल को निखारने पर ध्यान दे रही है क्योंकि उसे पता है कि यहां का प्रदर्शन महिला विश्व लीग फाइनल के लिए महत्वपूर्ण होगा। भारत की तरफ अब तक अनुराधा देवी थोकचोम ने सभी गोल किए हैं और फिर से उनकी भूमिका अहम होगी।
 

कल होने वाले मुकाबले के बारे में भारतीय कप्तान रितु रानी ने कहा दो हार से हमारा मनोबल नहीं गिरा है लेकिन हम इसे सबक के तौर पर ले रहे हैं और अपनी गलतियों को सुधारने पर काम कर रहे हैं। हम इन पराजयों से अपनी कमजोरियों का पता कर रहे हैं ताकि हाकी विश्व लीग सेमीफाइनल्स के लिए हम उनमें सुधार कर सकें।
 

  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »