25 Apr 2024, 18:20:28 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Sport

टी20 क्रिकेट की तरह हाॅकी में भी हो ‘सिक्स अ साइड’ विश्व कप: दिलीप टिर्की

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Sep 22 2015 3:45PM | Updated Date: Sep 22 2015 3:45PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

नई दिल्ली। टी20 क्रिकेट से परवान चढती क्रिकेट की लोेकप्रियता के मद्देनजर भारतीय हाॅकी टीम के पूर्व कप्तान दिलीप टिर्की ने हाॅकी में भी ‘सिक्स अ साइड विश्व कप के आयोजन का सुझाव दिया है और वह अंतरराष्ट्रीय हाॅकी महासंघ और एशियाई हाॅकी महासंघ को लिखित प्रस्ताव भेजेंगे। महान डिफेंडरों में शुमार टिर्की ने भाषा से कहा क्रिकेट में पहले सिर्फ 50 ओवरों का विश्व कप होता था लेकिन अब टी20 विश्व कप भी हो रहा है और इससे खेल की लोकप्रियता कई गुना बढी है।

 

हाॅकी में सिर्फ एक विश्व कप होता है जो चार साल में एक बार आता है। मेरा मानना है कि हाॅकी में भी फटाफट क्रिकेट की तर्ज पर सिक्स अ साइड विश्व कप होना चाहिये। उन्होंने कहा यूरोपीय देशों में यह प्रारूप काफी लोकप्रिय है और बेहद रोमांचक भी होता है। मैं इस सप्ताह एफआईएच और एएचएफ को पत्र लिखकर यह प्रस्ताव रखने वाला हूं।

 

भुवनेश्वर में चार साल पहले इंटर होस्टल सिक्स अ साइड टूर्नामेंट कराने वाले ओडिशा के इस धुरंधर ने कहा कि भारत इसके आयोजन में अहम भूमिका निभा सकता है। उन्होंने कहा हमने जब भुवनेश्वर में इसका आयोजन किया था तब यह काफी सफल रहा था। लोगों में इसे लेकर जबर्दस्त क्रेज था और अब तो हाकी इंडिया लीग के आने के बाद भारत में हाकी की लोकप्रियता बढी है। प्रायोजक भी आये है लिहाजा भारत सिक्स अ साइड हाकी को बढावा देने में अहम भूमिका निभा सकता है।

  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »