29 Mar 2024, 11:33:28 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Sport

अनुशासनहीन हॉकी खिलाड़ी गुरबाज नौ महीने के लिए निलंबित

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Aug 10 2015 9:21PM | Updated Date: Aug 10 2015 9:21PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

नई दिल्ली। भारत के सीनियर हाकी खिलाड़ी गुरबाज सिंह को टीम में गुटबाजी में शामिल रहने के लिए आज नौ महीने के लिए निलंबित कर दिया गया जिससे इस अनुभवी मिडफील्डर के अगले साल रियो ओलंपिक में खेलने का सपना टूट सकता है।
    

हरबिंदर सिंह की अगुआई वाली हाकी इंडिया की अनुशासन समिति ने आज इस मिडफील्डर और पूर्व भारतीय कोच ज्यूड फेलिक्स के साथ बैठक के बाद गुरबाज को निलंबित करने का फैसला किया। फेलिक्स ने पिछले महीने बेल्जियम के एंटवर्प में हाकी विश्व लीग सेमीफाइनल्स के बाद अपनी रिपोर्ट में गुरबाज पर आरोप लगाए थे।
    

हरबिंदर के अलावा हाकी इंडिया की अनुशासन समिति में पूर्व खिलाड़ी आरपी सिंह, एबी सुबैया और जसजीत हांडा भी शामिल हैं। गुरबाज के पास हालांकि एक महीने के भीतर हाकी इंडिया के अपीली पंचाट में अपील करने का विकल्प होगा। हरबिंदर ने बाद में ‘पीटीआई भाषा’ से कहा कि लगातार गलत हरकतों के कारण गुरबाज को सबक सिखाने का समय आ गया था।
    

उन्होंने कहा, ‘‘हमने गुरबाज को आज से नौ महीने के लिए निलंबित कर दिया है जिसका मतलब हुआ कि वह नौ मई 2016 तक भारत के लिए नहीं खेल पाएगा। ज्यूड फेलिक्स ने अपनी (हाकी विश्व लीग) रिपोर्ट में गुरबाज के खिलाफ अनुशासन का मुद्दा उठाया था जिसके बाद यह कदम उठाया गया।’’

  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »