28 Mar 2024, 16:56:31 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Sport

उत्तर रेलवे ने साई को 5-0 से दी शिकस्त

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Dec 23 2019 12:58AM | Updated Date: Dec 23 2019 12:58AM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

झांसी। हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद की नगरी झांसी में रविवार से रंगारंग कार्यक्रमों के साथ शुरू हुई अखिल भारतीय प्रारइजमनी महिला हॉकी प्रतियोगिता के उद्घाटन मैच में उत्तर रेलवे की टीम ने भारतीय खेल प्राधिकरण (साई) की टीम को 5-0 से करारी शिकस्त देते हुए जीत दर्ज की। उत्तर रेलवे और साई की टीम के बीच शुरू हुए मैच में रेलवे की टीम ने शुरूआत से ही अपना दबदबा बनाये रखा और पांच गोल दागे जबकि साई की टीम की खिलाड़ी काफी कोशिश के बाद भी एक भी गोल नहीं कर पायीं और रेलवे की टीम ने मैच 5-0 के अंतर से जीत लिया। दूसरे मैच में मध्य प्रदेश हॉकी अकादमी की टीम ने स्पोटर्स कॉलेज गोरखपुर की टीम को खेल के हर क्षेत्र में बुरी तरह से पछाड़ते हुए 10 गोल दागे और जवाब में गोरखपुर की टीम एक भी गोल नहीं कर सकी।
 
तीसरे मैच में बुंदेलखंड हॉकी अकादमी की टीम ने नार्थ ईस्ट रेलवे गोरखपुर की टीम को 12-0 के अंतर से मात दी। इस तरह प्रतियोगिता के पहले दिन जितनी भी टीमें पहले गोल कर दबाव बना ले गयीं विपक्षी टीम ने उस दबाव के आगे पूरी तरह से घुटने टेक दिये और इस तरह तीनों ही मैच पूरी तरह से एकतरफा नजर आये। यहां स्थित मेजर ध्यानचंद स्पोटर्स स्टेडियम में हॉकी के एस्ट्रोटर्फ मैदान पर 22 से 27  दिसंबर तक चलने वाली इस प्रतियोगिता के उद्धाटन कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए मंडलायुक्त सुभाष चंद्र शर्मा ने सभी प्रतिभागियों को शुभकामनाएं दी और उम्मीद जतायी कि इस प्रतियोगिता की मदद से हॉकी के खेल में अपनी अलग पहचान बनाने का उनको मौका मिलेगा।
 
उन्होंने खिलाडियों को आश्वासन दिया कि प्रतियोगिता के दौरान उनकी सुरक्षा से लेकर हर सुविधा का ध्यान पूरी तरह से रखा जायेगा और आगे प्रतियोगिता में सफलता पूरी तरह से उनकी मेहनत पर निर्भर करेगी। उद्घाटन मैच के पहले मुख्य अतिथि, विशिष्ट अतिथि मुख्य विकास अधिकारी निखिल टीकाराम फुंडे और अन्य गण्मान्य लोगों ने क्षेत्रीय क्रीडा अधिकारी सुरेश बोनकर के साथ दोनों टीमों के खिलाडियों से परिचय प्राप्त किया और मैच के लिए शुभकामनाएं दी। 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »