19 Apr 2024, 08:19:47 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Health

जानिये छोटी सी लौंग के आश्चर्यजनक फायदे

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Mar 27 2018 12:57PM | Updated Date: Mar 27 2018 12:57PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

लौंग का इस्तेमाल बहुत पुराने समय से मसाले और दवाएं बनाने के लिए किया जाता रहा है क्योंकी लौंग में बहुत से स्वास्थ्यवर्धक औषधीय गुण पाये जाते हैं। इसमें मौजूद स्वास्थ्यवर्धक गुण कई प्रकार की समस्याओं में फ़ायदा करते हैं। आज हम आपको बता रहें हैं लौंग के कुछ ऐसे ही स्वास्थ्यवर्धक गुणों के बारें में।

गर्दन में दर्द 

यदि आपको गर्दन में दर्द की समस्या है तो आप लौंग को पीस कर इसे सरसो के तेल में मिला कर हल्का गर्म करें और इस तेल से गर्दन पर मालिश करें इससे आपके गर्दन का दर्द चला जाता है।
 
जुकाम और बुखार में लाभदायक
 
लौंग जुकाम और बुखार में बहुत फायदेमद हैं, यदि आपको जुकाम और बुखार है तो आप 1 लीटर पानी में 8 से 10 लौंग को उबाल लें और जब यह पानी गुनगुना हो जाए तो इसको पी लें इसे बुखार और जुकाम में बहुत लाभ मिलता है।
 
पेट में कीड़े होने पर उपयोगी
 
यदि किसी के पेट में कीड़े हैं तो उसको 3 से 4 लौंग को पीस कर शहद के साथ 4 से 5 दिन तक देने से उसके पेट के कीड़े ख़त्म हो जाते है।
 
बालों की कंडीशनिंग में सहायक 
 
लौंग आपके बालों की कंडीशनिंग में भी बहुत सहायक होता है यदि आप कंडीशनिंग का फ़ायदा चाहते हैं तो इसके लिए आप 2 चम्मच लौंग के पाउडर को आधा कप ऑलिव ऑयल में मिला कर गर्म करें, ठंडा होने पर आप इससे अपने बालो को धो लें और कुछ समय बाद शैम्पू कर लें।
 
मुंह के बदबू में उपयोगी 
 
यदि आप मुंह की बदबू से परेशान हैं तो आप 3 या 4 लौंग को एक छोटी ईलाइची के साथ मुंह में रख कर चबाये इससे आपके मुंह की बदबू दूर हो जाती है।

 

  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »