25 Apr 2024, 05:11:56 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Health

सिगरेट पीने से घट जाती है याददाश्त

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Mar 28 2015 12:08PM | Updated Date: Mar 28 2015 12:08PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

धूम्रपान की लत याददाश्त पर बुरा असर डलती है। वैज्ञानिकों के मुताबिक लंबे समय तक धूम्रपान करते रहने से दिमाग के नाजुक हिस्से सिकुड़ जाते हैं। ताजा शोध में पाया गया है कि जो लोग लंबे समय से धूम्रपान कर रहे हैं, उनमें याददाश्त, भाषा और समझ से जुड़ी परेशानियां पैदा होने की आशंका रहती है। शोध के अनुसार, धूम्रपान दिमाग की बाहरी परत कोर्टेक्स के पतले होने की प्रक्रिया को तेज कर देता है। 
 
बड़ी उम्र में कोर्टेक्स के पतलेपन का संबंध बातों को समझने की शक्ति के कम होने से होता है। प्रमुख शोधकर्ता शेरिफ करामा ने कहा, धूम्रपान करने वालों को पता होना चाहिए कि उनकी यह आदत कोर्टेक्स के पतलेपन को बढ़ा सकती है, जिसका दुष्परिणाम उन्हें याददाश्त और समझ कम होने के रूप में भुगतना पड़ सकता है। करामा कनाडा में मैकगिल यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर हैं।
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »