19 Apr 2024, 00:39:44 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Health

नानी मां के नुस्खों से सेहत की परेशानी को भगाएं दूर

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Jul 14 2017 1:00PM | Updated Date: Jul 14 2017 1:00PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

यह बात बिल्कुल सही है कि जान है तो जहान है। तंदुरुस्ती हो को हर काम आसानी से किया जा सकता है, लेकिन आजकल की भागदौड़ भरी जिंदगी में सेहत से जुड़ी छोटी-छोटी परेशानियां झेलनी आम बात हैं। बुखार, सर्दी-जुकाम, गला खराब, पेट दर्द के अलावा और भी बहुत सी परेशानियां हैं जो देखने में भले ही छोटी लगें लेकिन इनसे जिंदगी बैरंग सी हो जाती है। सेहत से जुड़ी इन मुश्किलों का सामना करने के लिए दादी-नानी के नुस्खे बेहद कारगर साबित होते हैं। 

मुलायम और चमकदार बाल - पानी में अमरूद के पत्ते उबालकर इससे बाल धोएं।
पसीने से छुटकारा - अनार के पत्तों को पानी में उबाल कर इससे नहाएं। 
गले में इंफेक्शन - शहतूत खाने से फायदा मिलता है। इसका शरबत भी पी सकते हैं। 
खांसी - अनार का छिलका मुंह में रखकर चूसने से राहत मिलती है।
शरीर का दर्द - सरसों के तेल में लहसून और अजवाइन डालकर गर्म कर लें। इससे बॉडी मसाज करें। 
भूख बढ़ाए - पुदीने के रस में दो बूंद अदरक का रस और सेंधा नमक डालकर सेवन करें। 
बवासीर - करेले के रस में थोड़ी-सी मिश्री डालकर खाएं।
कब्ज - सौंफ का चूर्ण और चुटकी भर काला नमक मिलाकर रात को खाएं, इससे कब्ज नहीं रहेगी। 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »