18 Apr 2024, 09:15:09 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Health

इस मौसम में प्रैग्नेंट महिलाएं ऐसे रखें अपना ध्यान

By Dabangdunia News Service | Publish Date: May 24 2017 9:37AM | Updated Date: May 24 2017 9:37AM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

प्रैग्नेंसी के दौरान महिलाओं को कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ता है। उल्टी, जी-मचलाना आदि ऐसी बहुत-सी छोटी-मोटी समस्याएं हो जाती हैं। ऐसे में अगर गर्मी का मौसम हो तो और भी परेशानी हो जाती है, क्योंकि प्रैग्नेंसी में गर्मी की वजह से काफी घबराहट, वजन बढ़ना और हाथों-पैरों में सूजन आ जाती है। इसके लिए गर्भवती महिलाओं को गर्मी में अपनी सेहत का खास ख्याल रखना चाहिए। 
 
ठंडी और हेल्दी चीजें
गर्मी के दिनों में कुछ ठंडी चीजें खाने-पीने का मन करता है, लेकिन बाजार से मिलने वाले सभी ठंडे पेयजलों या आइसक्रीम में शक्कर की काफी मात्रा होती है, जो प्रैग्नेंसी में सेहत को नुकसान पहुंचा सकती है। ऐसे में घर पर ही हेल्दी और ठंडी चीजें बनाकर खाएं। 
 
नमक की मात्रा...
प्रैग्नेंसी में ज्यादातर महिलाओं को कुछ खट्टा और चटपटा खाने का मन करता है, लेकिन इन चीजों में सोडियम की अधिक मात्रा होती है, जिससे प्यास ज्यादा लगती है। अधिक पानी के सेवन से पेट फुलने लगता है और एसिडिटी की समस्या हो जाती है। ऐसे में जब भी किसी बाजारी चीज का सेवन करें, तो उसमें नमक की मात्रा चैक कर लें।
 
तरल पदार्थ...
गर्मी की वजह से डिहाइड्रेशन की समस्या हो जाती है। ऐसे में नींबू पानी, शरबत और पानी का सेवन करें। 
 
घर को रखें ठंडा
अधिक गर्मी में दोपहर के समय घर काफी गर्म हो जाता है, जिससे प्रैग्नेंसी में घुटन और गर्मी की वजह से परेशानी होती है और ठीक तरह से आराम भी नहीं किया जाता। ऐसे में घर को ठंडा बनाए रखने की कोशिश करें। इसके लिए घर की जिन खिड़कियों में से धूप अंदर आती हो वहां
पर्दे लगा दें। 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »