19 Apr 2024, 06:29:28 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Health

ट्रेडमिल पर वर्कआउट करने वाले जरूर जानें ये बातें

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Jun 27 2016 2:46PM | Updated Date: Jun 27 2016 2:46PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

1. नंगे पांव नहीं...
फ्रिक्शन और तेज मूवमेंट के चलते काफी हीट पैदा होती है। इसलिए अगर आप बिना जूते ट्रेडमिल पर दौड़ेंगे, तो आपके पांव में जलन हो सकती है। बेल्ट के किनारों पर पांव गलती से फिसल गया, तो गंभीर चोट भी आ सकती है। 
 
2. डेक पर रखें पांव...
वैसे तो जब भी आप ट्रेड मिल को स्टार्ट करेंगे, उसकी शुरुआती स्पीड कम ही रहती है। यानी इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ता कि आखिरी बार इसे बंद करने के दौरान इसकी स्पीड क्या थी। मशीन में यह फीचर इसलिए दिया जाता है, ताकि बैलेंस न बिगड़ जाए। फिर भी अगर मशीन में कोई गड़बड़ी हो जाए, और शुरुआती स्पीड आपकी क्षमता से ज्यादा हो तो? इसलिए हमेशा यह सलाह दी जाती है कि जब भी आप मशीन आॅन करें, उससे पहले अपने दोनों पांव किनारों पर यानी डेक पर फैला लें। 
 
3. कभी नीचे न देखें...
अक्सर ऐसा होता है कि लोग थककर या एक्साइटमेंट में चलती ट्रेडमिल पर अपने पैरों के मूवमेंट को निहारने लगते हैं, लेकिन ऐसा करना खतरनाक है, क्योंकि इस दौरान आप बैलेंस खो सकते हैं और किसी एक्सिडेंट का शिकार हो सकते हैं। इसलिए दौड़ते वक्त हमेशा सामने की ओर देखें। ऐसे में आपको सांस लेने और छोड़ने में भी परेशानी नहीं होगी।
 
4. हैंडरेल न पकड़ें...
अक्सर ऐसा होता है कि ट्रेडमिल पर दौड़ते दौड़ते लोग हैंडरेल पकड़ लेते हैं, लेकिन अगर आपने ऐसा लंबे समय तक किया, तो बांह में अकड़न होगी और दर्द शुरू हो जाएगा। ध्यान रहे, अगर आपको एक्सरसाइज के बीच में हैंडरेल का सहारा लेने की नौबत आ जाए, तो इसका मतलब है कि आपकी ट्रेडमिल की स्पीड जरूरत से ज्यादा है।
 
5. धीरे-धीरे बढ़ाएं स्पीड...
ट्रेड मिल की स्पीड एका एक न बढ़ाएं। धीरे -धीरे इसकी स्पीड बढ़ाने से आपकी बॉडी को वॉर्मअप का भी समय मिलेगा और आपकी मांशपेशियों में अकड़न भी नहीं होगी।
 
6. ज्यादा न रखें स्पीड...
ट्रेडमिल पर रनिंग से पहले अपनी टारगेट हार्ट रेट जान लीजिए. जल्दी वजन घटाने के चक्कर में ज्यादा स्पीड न रखें। किसी को भी अपनी टारगेट हार्ट रेट की 50-70 फीसदी स्पीड से ज्यादा पर नहीं दौड़ना चाहिए। 
 

 

  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »