19 Apr 2024, 13:00:51 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Health

दोहरी ठुड्डी से ऐसे पाएं छुटकारा

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Aug 11 2015 2:19PM | Updated Date: Aug 11 2015 2:20PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

दोहरी ठुड्डी की समस्‍या अक्‍सर वृद्ध या मोटे लोगों में दिखाई पड़ती है जिसमें वंशानुगत, उम्र या अधिक वजन के कारण गर्दन के चारों ओर ढीली वसा इकट्ठा हो जाती है। आपके गर्दन के चारों ओर लटकते हुए मांसपेशियों को उचित ढंग से सही करने के लिये आपकी गर्दन की मांसपेशियों पर काम करना होता है। यह एक दिन में खत्म नहीं होगा लेकिन वसा को कम किया जा सकता है अगर आप दोहरी ठुड्डी व्यायाम को अपनाते हैं।
 
भले ही आपकी दोहरी ठुड्डी आनुवांशिक, नियमित उम्र या अधिक वजन का परिणाम हो फिर भी बिना सर्जरी के चेहरे की मांसपेशियों को कसने का तरीका है। ऐसे उत्पाद है जो विभिन्न परिणाम उपलब्ध कराते है लेकिन आप कठिन परिश्रम से कमाए हुए धन को क्यों खर्च करें जब आप मुफ्त में व्यायाम के द्वारा ठीक कर सकते हैं।
 
अपने टीवी या डेक्सटॉप को कुछ इंच ऊपर उठाएं जिससे कि आप सीधा या एक इंच ऊपर देखें जो आपकी गर्दन की मांसपेशियों को सही करने में सहायता करेगा।
 
अपने मुंह को ज्यादा चौड़ा खोलें। निचले होठ से नीचे के दांत को ढ़के। सिर को उठाएं। अब अपने निचले जबड़े को ऊपर नीचे हिलायें जैसे कि आप कुछ चबा रहे हों।
 
अपनी भौहों को ऊपर उठायें। तीन उंगलियों को भौहों के नीचे रखें और हाथ की हथेली को अपनी ठुड्डी पर रखें। अब अपने माथे को उंगलियों से नीचे दबायें और दस तक गिनें। इस व्यायाम से अपने माथे की मांसपेशियों को महसूस करेंगे।
 
लम्बी और गहरी सांस लें। अब अपने सिर को ऊपर छत की ओर उठाएं। अपने होठ  को सिकोड़ लें और महसूस करें कि जैसे आप छत को चूमने की कोशिश कर रहे हैं और दस तक गिनें।
 
सीधे खड़े हो जायें। अपने सिर को उठायें और जहां तक आसानी से हो सके पीछे की ओर टेढ़े हो जायें और अपने मुंह को बंद रखें। आप गर्दन की मांसपेशियों को कसते हुये महसूस करेंगे। अब अपने सिर को सीधा कर लें। 5 से 8 बार दोहराएं।
 
अपने कुर्सी पर सीधे बैठ जायें और अपने सिर को तब तक ऊपर उठायें जब तक कि छत को न देखने लगें। अब अपने होठ को सिकोड़ लें और छत को चूमने की कोशिश करें। 10 सेकेण्ड के लिये रूके तब अपनी वास्तविक स्थिति में लौटें। 10 बार इसे दोहराएं।
 
सीधे खड़े हो जाएं, गहरी सांस लेकर शिथिल हो जायें। अपने मुंह को चौड़ा खोलें और जहां तक सम्भव हो अपनी जीभ को बाहर निकाल लें। 10 सेकेण्ड के लिये रोकें और तब शिथिल हो जायें। 5 बार इसे दोहराएं।
 
अपने सिर को धीरे धीरे घुमायें, 5 बार घड़ी की दिशा में और 5 बार घड़ी की विपरीत दिशा में। इसे धीरे धीरे करें और अपने गर्दन की मांसपेशियों के तनाव को महसूस करें। आप निश्चित रूप से आनंद महसूस करेंगे। यह गर्दन दर्द से आपको आराम पहुंचाएगा।
 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »