28 Mar 2024, 15:54:02 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Lifestyle

अगर आपके पैरों से भी आती है बदबू तो अपनाये ये उपाय

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Jul 23 2019 3:59AM | Updated Date: Jul 23 2019 3:59AM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

अक्सर देखा गया हैं कि लम्बे समय तक जूते पहने रहने की वजह से पैरों में पसीना होने लगता हैं और फंगल संक्रमण कि वजह से पैरों में बदबू आने लगती हैं। हवा ना लगने की वजह से यह बदबू पनपती हैं। आपके पैरों की यह बदबू दूसरों के लिए परेशानी बनने के साथ ही खुद की शर्मिंदगी की वजह भी बनती हैं। इसलिए जरूरी हैं कि इस बदबू से दूरी बनाई जाए और लोगों से निकटता। इसलिए आज हम आपके लिए कुछ ऐसे ही उपाय लेकर आए हैं जो पैरों की इस बदबू से छुटकारा दिलाएँगे। तो आइये जानते है इन उपायों के बारे में।
 
हमेशा के लिए पैरों की गंध से मुक्ति पाना है तो रोज अपने पैरों पर नींबू रगड़ें यह फंगल इंफेक्‍शन और गंध को दूर करेगा। एंटीएस्‍पिरंट डीओडरंट का प्रयोग पैरों के पसीने को कंट्रोल करता है साथ ही इससे पैरों में अच्‍छी सुगंध भी आती है। पर ध्‍यान रहे की सोते वक्‍त आप अपने पैरों को अच्‍छी तरह से धो लें। एक गरम पानी की बाल्‍टी में कोई माइल्‍ड शैम्‍पू डालें और उसमें अपने पैरों को 15 मिनट तक डुबोएं। इससे पैर भी साफ रहेगें और गंध भी दूर रहेगी।
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »