25 Apr 2024, 00:49:30 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Health

जुकाम मैं यह नुस्खा करेगा हुच ही मिनटों मैं असर

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Jul 23 2019 1:53AM | Updated Date: Jul 23 2019 1:53AM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

इस बदलते मौसम में अपनी सेहत का ध्यान रखना बहुत जरूरी होता हैं अन्यथा जुकाम और नाक बहने की समस्या आपको परेशान करने लगती हैं। खासतौर से बच्चों को यह परेशानी जल्दी होती हैं। बहती नाक की वजह से किसी भी काम में मन नहीं लग पाता हैं और संक्रमण की वजह से यह अन्य रोगों का कारण बनता हैं। ऐसे में जरूरी हैं कि समय रहते इसका उपचार किया जाए और इससे जल्द छुटकारा पाया जाए। इसलिए आज हम आपके लिए एक ऐसा नायाब नुस्खा लेकर आए है जिसकी मदद से बहती नाक से मिनटों में राहत मिलेगी। तो आइये जानते है इस नुस्खे के बारे में...

नुस्खा बनाने के लिए सामग्री- लाल प्याज, शहद, एक कटोरी, रेफ्रिजरेटर

औषधि बनाने का तरीका- सबसे पहले गहरे लाल रंग की एक प्याज को छीलकर इसे टुकड़ों में काट लें।, अब प्याज के टुकड़ों पर हाथों से शहद लगाएं या शहद में डुबाकर इसमें अच्छी तरह शहद लगा लें।, प्याज के शहद लगे इन टुकड़ों को फ्रिज में रात भर के लिए रख दें। , सुबह इसे रेफ्रिजरेटर से निकालकर रख दें।, आधे घंटे बाद जब प्याज का तापमान सामान्य हो जाए, तो इसे खा लें और कटोरी की तली में बचे हुए शहद को भी खा लें।, एक बार के प्रयोग में ही आपको सर्दी-जुकाम से राहत मिल जाएगी और नाक बहनी भी बंद हो जाएगी।

नुस्खे में बरती जाने वाली सावधानी- कटी हुई कच्ची प्याज को खुला छोड़ने पर इसपर तेजी से बैक्टीरिया का जमाव होने लगता है इसलिए कभी भी पहले से कटी हुई प्याज का प्रयोग न करें। इस घरेलू औषधि को बनाने के लिए प्याज को काटने के बाद तुरंत कटोरी को ढककर रेफ्रिजरेटर में रख दें।

  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »