18 Apr 2024, 07:22:17 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android

ग्वालियर। मप्र खेल एवं युवा कल्याण की ओर से जिला खेल परिसर में आयोजित की जा रही संभागीय मुख्यमंत्री खेलकूद प्रतियोगिता में शनिवार को एक हजार मीटर दौड़ में ग्वालियर की रानी आदिवासी और कुणाल कुशवाह ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। वहीं कराते व कबड्डी में मेजबान ग्वालियर ने सभी आयु में प्रथम स्थान प्राप्त किया। 

प्रतियोगिता का समापन एवं पुरस्कार वितरण समारोह विधायक नारायण सिंह कुशवाह के मुख्य आतिथ्य में किया गया। अध्यक्षता मप्र एमेच्योर वॉलीबॉल संघ के चेयरमैन रामलाल वर्मा ने की। विशिष्ट अतिथि के रूप में महापौर विवेक नारायण शेजवलकर, सुघर सिंह पवैया मौजूद थे। इस अवसर पर जिला खेल अधिकारी रामाराव नागले, जेएस परमार, संगीता दीक्षित, मुख्त्यार सिंह, नरेन्द्र तिवारी, करमवीर सिंह, शेरसिंह यादव, माया परमार, सोनू सिंह, मुकेश बाथम, अंबरीश गुर्जर, सीमा दुबे सहित अन्य उपस्थित थे।
 
जिला खेल अधिकारी रामाराव नागले ने बताया कि संभागीय मुख्यमंत्री कप के दौरान शनिवार को बालक-बालिका वर्ग में कबड्डी, फुटबॉल, वॉलीबॉल, कराते, कुश्ती तथा एथलेटिक्स इवेंट का आयोजन जिला खेल परिसर तथा एसएएफ मैदान पर किया गया। कबड्डी बालक वर्ग में ग्वालियर विजेता तथा अशोकनगर उपविजेता बना। बालिका वर्ग में ग्वालियर विजेता एवं गुना उपविजेता रहा। फुटबॉल बालक वर्ग में ग्वालियर विजेता एवं गुना उपविजेता रहा। बालिका वर्ग में ग्वालियर विजेता व गुना उपविजेता बना। वॉलीबॉल बालक वर्ग में दतिया विजेता व ग्वालियर उपविजेता रहा तथा बालिका वर्ग में ग्वालियर विजेता व दतिया उपविजेता बना। एथलेटिक्स बालिका वर्ग के 100 मी. दौड़ में सुभद्रा कुमारी ग्वालियर, 200 मी. दौड़ में शेम्पी किरार गुना, 400 मी. दौड़ में नीतू बरेला गुना, 1000 मी. दौड़ में रानी आदिवासी ग्वालियर प्रथम स्थान पर रहीं, जबकि लंबी कूद में यशोदा परिहार अशोकनगर, ऊंची कूद में मनप्रीत सिंह अशोकनगर, गोला फेंक में शिवानी किरार गुना व भाला फेंक में आकांक्षा रघुवंशी गुना ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।
 
बालक वर्ग में 100 मी. दौड़ में प्रमोद लोधी ग्वालियर, 200 मी. दौड़ में हर्षित चेतीवाल गुना, 400 मी. दौड़ में ललित रघुवंशी गुना, 1000 मी. दौड़ में कुणाल कुशवाह ग्वालियर, लंबी कूद में प्रदीप सैनी गुना, ऊंची कूद में दिशांत यादव गुना, गोला फेंक में प्रदीप यादव अशोकनगर व भाला फेंक में सुदीप पाल दतिया प्रथम स्थान पर रहे। कराते बालिका वर्ग के 47 किग्रा में पलक नाज, 54 किग्रा में मानसी अग्रवाल, 54 किग्रा से ऊपर वर्ग में जाहन्वी राठौर तथा काता में वैष्णवी पाण्डेय सभी ग्वालियर से। बालक वर्ग के 52 किग्रा में विवेक इंदुलकर, 57 किग्रा में विधान गर्ग, 63 किग्रा में यश शर्मा, 70 किग्रा में कुलदीप सिंह, 70 किग्रा से ऊपर में युवराज राणा तथा काता में आजिंक्य मोघे ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »