28 Mar 2024, 23:00:26 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
State » Madhya Pradesh » Gwalior

भारतवर्षीय दिगंबर जैन महिला परिषद सीपी कॉलोनी में मिलन समारोह

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Nov 28 2016 7:30PM | Updated Date: Nov 28 2016 7:30PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

ग्वालियर। रेंप पर कभी बच्चा अपनी रूठी मां को मनाता है तो कभी मां अपने लाल के साथ मस्ती करते हुए गाने पर जमकर डांस करती है। सुपर मॉम और बच्चों ने पारिवारिक ड्रेसकोड में अपनी प्रस्तुति दी तो सभागार तालियों से गूंज गया। यह मौक था अखिल भारतवर्षीय दिगंबर जैन महिला परिषद शाखा सीपी कॉलोनी मुरार द्वारा शनिवार को दिगंबर जैन लाल मंदिर मुरार में आयोजित पारिवारिक मिलन समारोह का। 

समारोह की मुख्य अतिथि परिषद की केन्द्रीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्रीमती डॉ. आदर्श दीवान एवं विशिष्ट अतिथि प्रांतीय उपाध्यक्ष श्रीमती रेणु गंगवाल व संभाग अध्यक्ष रेखा पाटौदी थी। अध्यक्षता संस्था अध्यक्ष श्रीमती सारिका जैन ने की। अतिथियों को स्मृति चिन्ह संस्था अध्यक्ष श्रीमती सारिका जैन व सचिव पूनम जैन ने दिएा। संचालन श्रीमती नीलम जैन एवं रेणु जैन ने किया। आभार पूनम जैन ने माना। इस मौके पर कविता डोसी, सरल जैन, सुधा जैन, कार्यक्रम संयोजक श्रीमती ममता जैन, सीमा जैन, मधु जैन एवं प्रवक्ता सचिन जैन विशेष रूप से उपस्थित थे।

व्यंजन प्रतियोगिता आयोजित

समारोह मे महिलाएं प्रतियोगिता के लिए अपने घरों से नमकीन एवं मीठे व्यंजन बनाकर लाईं। इनमें समोसा, संतरंगी मिक्स नमकीन, बे्रड बड़ा, मालपुआ, मैसूरपाक आदि मिठाईयां सुसज्जित थाली में सजाई गईं। इन थालियों को झिलमिल दीयों से डेकोरेट किया गया। इनकी निर्णायक श्रीमती रेखा पाटौदी एवं सरल जैन थीं। 

नशा विरोधी प्रतियोगिता 

समारोह के दौरान नशा मुक्ति को लेकर पोस्टर प्रतियोगिता आयोजित की गई। मंहिलाओं और बच्चों ने पोस्टर पर नशा विरोधरी स्लोगन लिखे। इनमें जो खेले जुआ पीएं शराब उनके बच्चे लगाएं झाडु, नशा छोड़ो बोतल तोड़ो घरों को जोड़ो, मिले हाथ मेरा तुम्हारा व्यसन मुक्ति का संकल्प हमारा। इस अवसर पर नशामुक्ति अभियान की चेयरर्सन श्रीमती विनीता पाटौदी एवं अतिथियों ने नशा विरोधी अभियान के पोस्टर का विमोचन किया। 

इन्होंने जीते इनाम

मॉम प्रतियोगिता में प्रिया जैन प्रथम, परिधि बाकलीवाल दूसरे स्थान पर रहीं। परिवार मिलन की क्वीन श्रीमती रश्मि पवार रहीं। नशा विरोधी पोस्टर प्रतियोगिता में कामिनी जैन प्रथम, प्रिया जैन द्वितीय एवं नीलम जैन तीसरे स्थान पर रहीं। व्यंजन प्रतियोगिता में कविता जैन प्रथम, नमकीन प्रतियोगिता में श्रीमती उषा जैन प्रथम रहीं। 

  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »