20 Apr 2024, 03:58:05 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Business

सोनी ने पेश किया दुनिया का सबसे छोटा ट्रैवल हाई जूम कैमरा

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Oct 28 2018 11:20AM | Updated Date: Oct 28 2018 11:21AM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

नई दिल्ली। डिजिटल फोटोग्राफी की कला सबके लिए उपलब्ध करते हुए सोनी इंडिया ने आज अपने ट्रैवल हाई जूम कैमरा होने वाले साईबर शौट श्रृंखला में बढ़ोतरी करते हुए डीएससी-डब्ल्यूएक्स800 की शुरूआत की है। उपयोगकर्ताओं को जैसा चाहिए वैसा हमेशा इस्तेमाल करने के लिए आसान और आकार में छोटा कैमरा विशेष रूप से डिजाईन किया गया है।
 
ये नए मॉडल्स दुनिया की सबसे छोटी5 बॉडी में पैकेज किए है और इसमें 24 मिमी1 के वाईड एंड से 720 मिमी1 सुपरटेलिफोटो तक की सच में बहुमुखी जूम रेंज है। आकर्षक 4के2 मूवी फूटेज के अलावा इन दोनों मॉडल्स में शक्तिशाली ब्योन्जएक्स ईमेज प्रोसेसिंग इंजन फ्रंट-एंड एलएसआई के साथ है और इससे उच्च गति लगातार शूटिंग 155 ईमेजेस6 तक की बफर मर्यादा के साथ 10 फ्रेम्स प्रति सेकंड तक प्रदान करता है। इसके अलावा इन नए मॉडल्स में 0.09 सेकंड7 की तेज एएफ गति है। आई एएफ टच फोकस टच शटर फंक्शन और ब्लूटूथ के माध्यम से लोकेशन डेटा सम्पादन ये कुछ नई विशेषताएं है।
 
डेजईआईएसएस वैरिओ-सोन्नारा 24-720 मिमी1 हाई मैग्निफिकेशन और हाई ईमेज क्वालिटी लेन्स कॉम्पैक्ट बौडी में साथ ही फुल पिक्सेल रीड आऊट और पिक्सेल बिनिंग के बगैर आकर्षक 4के2 विडीओ के साथ सुधारित3 ब्योन्जएक्स ईमेज प्रोसेसिंग इंजन और प्रभावी स्टिल फोटोज के लिए नया इम्प्लिमेंट किया गया फ्रंट-एंड एलएसआई और टच फोकस/टच शटर, 180 डिग्री टिल्टेबल एलसीडी और ब्लूटूथ के माध्यम से लोकेशन डेटा सम्पादन 4के साथ बहुमुखी कामकाज एवं शूटिंग क्षमता के साथ उपलब्ध है।
 
नया डीएससी-डब्ल्यूएक्स800 भारत भर के सभी सोनी सेंटर, अल्फा फ्लैगशिप स्टोअर्स और प्रमुख इलेक्ट्रोनिक स्टोर्स में 34990 रुपए की कीमत में 29 अक्टूबर से उपलब्ध है। यात्री एवं साहसी लोगों के लिए आदर्श डब्ल्यूएक्स800 की बड़ी जूम रेंज ट्रैवल फोटोग्राफी और हर रोज की जिंदगी के पल चुनने की विभिन्न मांगे पूरी करने के लिए उपयुक्त है। इसके औप्टिकल स्टेडी शौट के साथ ईमेज स्टैबिलाईजेशन नियंत्रित किया जाता है, जिससे कई हैन्ड हेल्ड और टेलिफोटो शूटिंग के समय निर्माण होने वाला कैमरा शेक ब्लर दूर होता है। 
 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »