19 Apr 2024, 20:15:12 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Business

आॅनर ने 6999 रुपए में आॅनर 7एस किया लॉन्‍च

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Sep 6 2018 11:42AM | Updated Date: Sep 6 2018 11:43AM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

नई दिल्ली। हुआवेई के उपब्रांड, आॅनर ने एक क्रिएटिव लॉन्च वीडियो के द्वारा अपना सर्वाधिक फीचर-पैक्ड किफायती स्मार्टफोन आॅनर 7एस 6999 रु. में लॉन्च किया। यह वीडियो ब्रांड के यूट्यूब पेज पर पोस्ट किया गया है। आॅनर 7एस का लॉन्च पी संजीव, वाईस प्रेसिडेंट सेल्स, हुआवेई इंडिया-कंज्यूमर बिजनेस ग्रुप एवं अजय वीर यादव, वाईस प्रेसिडेंट, मोबाईल्स एवं लार्ज अप्लायंसेस, फ्लिपकार्ट द्वारा किया गया। यह फ्लिपकार्ट पर 14 सितंबर, 2018 से तीन रंगों - गोल्ड, ब्लू और ब्लैक में मिलेगा। पी संजीव, वाईस प्रेसिडेंट सेल्स, हुआवेई इंडिया- कंज्यूमर बिजनेस ग्रुप ने कहा, आॅनर अपने उत्पादों द्वारा प्रोडक्ट इनोवेशन एवं ग्राहकों पर केंद्रण की नई ऊंचाईयां छूने के लिए समर्पित है।
 
फ्लिपकार्ट पर मोबाईल एवं लार्ज अप्लायंसेस के वाईस प्रेसिडेंट अजय वीर यादव ने कहा हमें विश्वास है कि नया आॅनर 7एस ग्राहकों को बहुत पसंद आएगा। आॅनर 7एस में व्यूईंग के बेहतर अनुभव के लिए 13.84 सेमी. का एचडी 18:9 फुल व्यू डिस्प्ले है। आरामदायक ग्रिप के साथ बड़ा व्यू आॅनर 7एस को एक हाथ से आॅपरेट करने में समर्थ बनाता है। इसमें स्मार्ट फेस अनलॉक है, जो लैंडस्केप, पोर्टेज्ट या किसी भी झुकाव पर फोन को रखने पर ग्राहक के चेहरे को पहचान लेता है। आॅल-न्यू आॅनर 7एस में पीडीएएफ टेक्नॉलॉजी के साथ फास्ट फोकसिंग 13 मेगापिक्सल का एचडी कैमरा है, जो आपको शार्प एवं ब्राईट फोटो लेने में मदद करता है। इसमें 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है।
 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »