29 Mar 2024, 16:49:31 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Business » Gadgets

पॉयनियर ने लॉच किया एसपीएच सी 19 बीटी हेड यूनिट

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Sep 5 2018 5:58PM | Updated Date: Sep 5 2018 5:58PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

नई दिल्ली। वाहनों के लिए ऑडियो विजुअल उपकरण बनाने वाली जापान की प्रमुख कंपनी पॉयनियर ने सुरक्षित ड्राइंविग और वाहन चालन के दौरान ध्यान भंग होने से बचाने को ध्यान में रखते हुये बुधवार को भारतीय बाजार में नया उपकरण एसपीएस सी 18 बीटी के साथ ही स्मार्ट सिंक ऐप लॉच करने की घोषणा की। पॉयनियर इंडिया के प्रबंध निदेशक तोवशयुकी योवशका ने यहां इस नए स्मार्ट उपकरण और ऐप को लॉच करते हुये कहा कि एसपीएच सी 19 बीटी को ऐसे डिजाइन किया गया है जो वाहनों के हेड पर आकर्षक लगे।

उन्होंने कहा कि इसे आम बोलचाल की भाषा में मोबाइल एम्पलिकेशन उपकरण भी कहा जा सकता है। उन्होंने कहा कि आमतौर पर ड्राइंिवग के दौरान ध्यान भटकने पर दुर्घटना होने आशंका अधिक रहती है इसलिए वाहन चलाते वक्त संगीत सुनने या किसी अन्य स्मार्ट डिवाइस का वाहन में उपयोग को निर्बाध बनाने के लिए यह नया उपकरण लॉच किया गया है जो ब्लूटुथ के जरिये किसी भी उपकरण से जुड़ सकता है।

इसके साथ ही स्मार्ट सिंक ऐप भी है जिसके माध्यम से उपयोग किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि यह आईओएस और एंड्रायड दोनों प्लेटफार्म को सरलता से एसपीएच सी 19 बीटी हेड यूनिट से कनेक्ट किया जा सकता है। इसको ब्लूटुथ या यूएसबी से भी कनेक्ट किया जा सकता है। इसमें पांच तरह के की दिए गए हैं जो इसके उपयोग को सरल बनाते हैं। 

 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »