20 Apr 2024, 12:13:59 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Business

आॅनर ने आॅनर 7ए और आॅनर 7सी का अनावरण किया

By Dabangdunia News Service | Publish Date: May 27 2018 11:08AM | Updated Date: May 27 2018 11:09AM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

नई दिल्ली। डिजिटल नैटिव्स के लिए हुवैई के स्मार्टफोन ई-ब्रांड आॅनर ने बॉलीवुड अभिनेत्री नेहा धूपिया की उपस्थिति में एक भव्य समारोह में अपने ड्यूअल लेंस कैमरा फोन आॅनर 7ए और 7सी को लॉन्च किया। ड्यूअल-लेंस रियर कैमरा सेट-अप, आकर्षक डिजाइन, फुल व्यू डिस्प्ले और फेस अनलॉक जैसी विशेषताओं से युक्त आॅनर के यह नए फोन नए मापदंड स्थापित करेंगे। आॅनर 7ए फ्लिपकार्ट पर 29 मई, 2018 को दोपहर 12 बजे से और आॅनर 7सी अमेजन पर 31 मई 2018 को दोपहर 12 बजे से उपलब्ध होगा। मोबाइल नवोन्मेष में अग्रणी आॅनर उपभोक्ताओं को सर्वश्रेष्ठ हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर प्रदान करता है।
 
ड्यूअल कैमरा श्रेणी के यह नए स्मार्टफोन्स उत्कृष्ट अनुभव देंगे और इनमें डिजाइन, कैमरा तथा क्षमता का अद्भुत सम्मिश्रण है, जो आकर्षक मूल्य पर उपलब्ध होगा। हुवैई इंडिया कंज्यूमर बिजनेस ग्रुप में बिक्री के वाइस प्रेसिडेन्ट पी. संजीव ने कहा शक्तिशाली ड्यूअल-लेंस कैमरा और फेस अनलॉक की खूबियों से सुसज्जित आॅनर 7ए का मूल्य 8999 रुपए और आॅनर 7सी का मूल्य 9999 रुपए है।
 
13एमपी+2एमपी रियर कैमरा सेटअप के साथ, आॅनर 7ए भारत का सबसे किफायती ड्यूअल-लेंस कैमरा फोन है। युवाओं पर केन्द्रित 7ए और 7सी में फास्ट फिंगरप्रिंट सेंसर है, जो उपभोक्ता को बेहतरीन अनुभव देता है। 3000 एमएएच बैटरी पर 18:9 फुल डिस्प्ले और सर्वश्रेष्ठ श्रेणी के हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर के साथ यह स्मार्टफोन गेमिंग का भी उत्तम अनुभव देते हैं। 
 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »