25 Apr 2024, 14:03:33 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android

नई दिल्‍ली। आईफोन की तरह दिखनेवाले एक पिस्तौल को लेकर यूरोप की पुलिस परेशानी में है। वहां के पुलिस अधिकारियों को लगता है कि एक बार अमेरिका में इसकी बिक्री शुरू होते ही इसे आसानी से यूरोप में स्मगल किए जाने की कोशश होगी। पिस्तौल का साइज 9 मिलीमीटर है और इसे आसानी से छुपाया जा सकता है।  आईफोन की तरह दिखनेवाला ये बंदूक एक बटन के दबाते ही हथियार बन जाता है। इवनिंग स्टैंडर्ड नाम के अखबार ने कहा है कि इस बात का डर है कि पिस्तौल के अमेरिका में लांच किए जाने के साथ ही आपराधिक तत्व इसे यूरोप में लाने की कोशश करेंगे। पिस्तौल की कीमत एक आईफोन से भी कम  है। बेल्जियन पुलिस के एक अलर्ट में कहा गया है, इसे आईफोन से अलग देख पाना आसान नहीं है। पिस्तौल बनानेवाली कंपनी का कहना है कि स्मार्टफोन हर जगह मौजूद है, इसलिए आपका पिस्तौल आसानी से उसकी तरह दिखेगा। जब ये लॉक होगा तो ये इसे डिटेक्ट करना मुश्किल होगा। पिस्तौल की बिक्री अमेरिका में कुछ ही दिनों में शुरू होगी

  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »